Hindi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर रवाना हुए, समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

Photo of author

By Shabab Aalam

Hindi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर रवाना हुए, समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

Shabab Aalam

Hindi News

Hindi News : हाल ही में पीएम मोदी से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस के दौरे पर रवाना हो चुके हैं. इस दौरे पर पीएम मोदी रक्षा और अंतरिक्ष सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने कहा कि वह लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को आगे बढ़ाने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ व्यापक चर्चा करेंगे.

Hindi News : हमारी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी मिलकर काम करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यह वर्ष हमारी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है. गहरे विश्वास और प्रतिबद्धता में निहित, दोनों देश रक्षा, अंतरिक्ष, नागरिक परमाणु, अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में निकटता से सहयोग करते हैं.

ये भी पढ़े – सचिवालय

 

Hindi News

Hindi News : 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी की यह यात्रा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर हो रही है. पीएम मोदी 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे. इसमें भारतीय सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी भी हिस्सा ले रही है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रपति मैक्रों, प्रधानमंत्री के सम्मान में एक राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे तथा एक निजी रात्रि भोज भी देंगे.

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

 

Hindi News : इन सभी से मुलाकात का भी कार्यक्रम

वहीँ आपको बताते चले कि दोनों नेताओं के बीच विविधि विषयों पर व्यापक चर्चा होगी. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस के प्रधानमंत्री तथा वहां की सीनेट एवं नेशनल एसेम्बली के अध्यक्षों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. पीएम मोदी अलग से फ्रांस में भारतीय समुदाय के लोगों, भारतीय एवं फ्रांसीसी कंपनियों के सीईओ तथा फ्रांस के गणमान्य लोगों से भी संवाद करेंगे.

Leave a comment