oppoकंपनी के फोन को भारत में खूब पसंद किया जाता है।
oppo के हैंडसेट दमदार प्रोसेसर, तगड़ी बैटरी और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। आपको भारतीय मार्केट में ओप्पो के एक से बढ़कर एक बजट डिवाइस देखने को मिल जायेंगे।
यदि आप oppo के ग्राहक हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है।
कंपनी आगामी ए-सीरीज़ स्मार्टफोन, ए38 पर काम कर रही है। डिवाइस के प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ओप्पो A38 को इसी महीने भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
मुकुल शर्मा ने ट्वीट करके आगामी oppoफोन की जानकारी शेयर की है।
ओप्पो A38 भारत में सितंबर में लॉन्च होगा। इसके साथ ही, ओप्पो टैबलेट और ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप को भी बहुत जल्द लॉन्च कर सकता है।
लीक के मुताबिक, ओप्पो A38 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP मुख्य सेंसर और 2MP सेकेंडरी लेंस देखने को मिल सकता है।
oppo फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी शामिल की जा सकती है।
ओप्पो का ये नया फोन 128GB स्टोरेज से लैस हो सकता है। अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर काम कर सकता है।डिवाइस को हाल ही में गीकबेंच पर भी लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन का मॉडल नंबर CPH2579 हो सकता है। हैंडसेट में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलियो G85 का इस्तेमाल किया जा सकता है।
फोन 4GB रैम के साथ आ सकता है। अफवाह है कि ओप्पो A38 को मार्केट में काले और गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन की कीमत 14,202 रुपये के आसपास हो सकती है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com