वृद्ध माता-पिता को पुत्रो ने पुत्रवधूओं के साथ दुकान में ही लातों घूसों से मारपीट कर किया घायल..

वृद्ध माता-पिता को पुत्रो ने पुत्रवधूओं के साथ दुकान में ही लातों घूसों से मारपीट कर किया घायल..

बहन ने भाई तथा भाभी सहित चार लोगों के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।वृद्ध माता-पिता को दो सगे भाइयों ने अपनी पत्नियों के साथ दुकान पर ही लाठी डंडे एवं लात घूसे से मारपीट कर दौड़ा दौड़ा कर पीटा वृद्ध दंपति ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई घटना में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए दंपति की पुत्री ने थाना कोतवाली इस्लामनगर पहुंचकर मामले की दो सगे भाइयों भाभी तथा एक सहयोगी सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।घायल दंपति को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामनगर भेजा है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में रिनू पत्नी दिनेश पिता रमज़ीमल निवासी नगला वारहा थाना इस्लामनगर ने बताया कि उसके पिता रामज़ीमल पुत्र मंगली मां पांनदेई जो काफी वृद्ध हैं।उनके लिए मेरे सगे भाई मनोज दिनेश चंद पुत्र राम जी मल निवासी नगला वारह संपत्ति को लेकर अक्सर मारपीट करते रहते हैं।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

उपरोक्त लोगों ने शीतल पत्नी मनोज भाभी तथा पप्पू पुत्र न मालूम निवासी ग्राम सिठोली इस्लामनगर के सहयोग से मेरे वृद्ध माता-पिता को दुकान में ही लाठी डंडों तथा लात घूसे से दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया कई लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो उपरोक्त ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया तथा गाली गलौज की उपरोक्त लोगों द्धारा वृद्ध माता-पिता की गई पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें जैसे तैसे कई लोगों ने बचाया गंभीर रूप से घायल वृद्ध दंपति को पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है पुलिस ने बहन रिनू के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी भाई मनोज दिनेश चंद्र पुत्र रमज़ीमल भाभी शीतल पत्नी मनोज तथा उनके सहयोग करने वाले पप्पू पुत्र ना मालूम के विरुद्ध धारा 323/504/506 में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (‌‌समर इंडिया)

Leave a Comment