हर मोबाइल कंपनी अपने आप को आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती रहती है तो वहीं हाल ही में Nothing Phone (2) स्मार्टफोन की लॉन्चिंग ऑफिशियली कंफर्म हो चुकी है। यह फोन जुलाई में लॉन्च होगा। वहीं जैसे-जैसे लॉन्च करीब आ रहा है, वैसे-वैसे कंपनी इस स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियों से पर्दा उठाती जा रही है। हाल ही में कंपनी ने फोन की बैटरी और प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी रिवील की थी।
Nothing ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए की डिटेल्स रिवील
वहीं दूसरी ओर अब कंपनी ने इस फोन के कुछ स्पेशल फीचर्स से पर्दा उठाया है। ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ यह फोन भारत में भी दस्तक देगा, जिसकी पुष्टि Flipkart लिस्टिंग से हो गई है। Nothing ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए Nothing Phone (1) फोन के सक्सेसर Nothing Phone (2) से जुड़ी नई डिटेल्स रिवील की है।
Nothing Phone : ये हो सकते है फीचर्स
इतना ही नहीं कंपनी ने जानकारी देते हुए लिखा कि कंपनी पुराने मॉडल की तुलना में नए फोन के ज्यादातर पार्ट्स में तीन गुना रीसायकेबल और बायो-बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही है। 9 सर्किट बोर्ड्स में 100 प्रतिशत रीसायकल टीन, मेन सर्किट बोर्ड पर 100 प्रतिशत रीसायकल कॉपर फॉइल और 28 स्टील पोर्ट्स पर 90 प्रतिशत रीसायकल स्टील का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं नथिंग फोन 2 में प्लास्टिक फ्री पैकेजिंग दी जाएगी, जो कि @FSC_IC मिक्स सर्टिफाइड होगी।
ये भी पढ़े – सचिवालय
60 प्रतिशत रीसाइकल फाइबर का इस्तेमाल
इसमें 60 प्रतिशत रीसाइकल फाइबर का इस्तेमाल होगा। इसके साथ फोन में एल्यूमिनियम फ्रेम दिया जाएगा, जिसे 100 प्रतिशत रेनेबल एनर्जी से बनाया गया है Nothing 2 में @SGS_SA सर्टिफाइड 53.45 किलोग्राम कार्बन इस्तेमाल किया गया है, जो कि पिछले फोन की तुलना में 5 किलो कम है। इस पोस्ट के जरिए यह भी कंफर्म होता है कि इस फोन में पिछले फोन की तुलना में 0.15 इंच बड़ा डिस्प्ले मिलेगा।