अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Mumbai : सीरियल ” एडवोकेट अंजली अवस्थी” में चित्रा के किरदार में नजर आ रही हैं – एक्ट्रेस श्रीदीपा डे

On: September 12, 2025 6:36 AM
Follow Us:
Mumbai
---Advertisement---

Mumbai ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – श्रीदीपा डे बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। एक्ट्रेस श्रीदीपा डे ने हमारे फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मै कोलकाता इंडस्ट्री में रहते हुए कई शार्ट फिल्में, वीडियो एलबम और एड फिल्में किया है। जिनमे ‘परिनोति’, ‘काल टाइम’ शार्ट फिल्म ‘इंदुबाला’, ‘प्रानेर कोकिले’, ‘चल सांझे मेला जाओ’ संथाली नृत्य वीडियो अल्बम हैं।

Mumbai में सम्पन्न हुए ग़ज़ल कॉन्टेस्ट में ओसडन ग़ज़ल किंग और सुप्रिया बनी ग़ज़ल क्वीन

अन्वेशा म्यूज़िक के कई एलबम हैं। वह tvf के लिए DFC कार्ड की मॉडलिंग की हैं। श्री दीपा डे बताती कि बस काम करती गयी हूं । ना पीछे मुड़कर देखती हूँ । ना याद रखती हूं। मैंने Moon tv के वेब सीरीज ‘ पेइंग गेस्ट’ में मेन लड़की सोनिया की भूमिका किया है। SHEMAROO के क्राइम कोड में ‘कामवाली बाई’ किया है। WOW cinema का वेब सीरीज “कहानी किश्मत की” किया है जो आने वाले हैं।

ऑनलाइन फ़िल्म स्ट्रीमिंग सेवाएं दोनो इंडस्ट्री के कामकाज करने की स्टाइल में अंतर है। बंगाल फिल्म इंडस्ट्री मेरा घर था। जहां मुझे मेरी माँ और हसबैंड का बड़ा साथ है। मेरे परिवार का सपोर्ट मेर साथ है। मैं एक्ट्रेस हूं, क्लासिकल डांस सीखी हुई हूं । सिंगर हूं। देखते हैं यहां के लोग मुझे कितना स्वीकार करते हैं ।

अभी हाल में स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक ” एडवोकेट अंजली अवस्थी में विद्युत की मां चित्रा के किरदार निभा रही हूं। साथ ही प्रिंट , डिजाइनर शूट्स तथा म्यूजिक एलबम में काम चुकी हूं । तथा बॉलीवुड की तरफ से कई अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका हैं।

Mumbai : मेरा प्रमोशन करने में मेरे फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल विशेष सहयोग कर रहे हैं

मै हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली और भोजपुरी सहित कई भाषाओं को धाराप्रवाह बोल देती हूं । मुझे इस क्षेत्र में आने के लिए हमारी मम्मी तथा सुसराल के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग मिल रहा है। मै सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं। जिन्होंने मुझे इतना सपोर्ट कर रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्रीज मेरी कर्म भूमि हैं। मेरा प्रमोशन करने में मेरे फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल विशेष सहयोग कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!