Maruti : मारुती ने अब हाल ही में अपनी माइलेज क्वीन कार, मारुती सेलेरियो का नया Maruti Celerio Xtra Edition वर्जन पेश किया है। इसमें कई दमदार फीचर्स शामिल हैं, जैसे कि बॉडी साइड मोल्डिंग, व्हील आर्च क्लैडिंग, डोर वाइजर, मल्टीमीडिया स्टीरियो, और गार्निश इंसर्ट आदि। यह कार ऑटोसेक्टर में कई अन्य कारों के साथ मौजूद है, लेकिन इसकी माइलेज और कीमत की दृष्टि से मारुती सुजुकी का नाम सबसे अधिक उभरता है। ऐसे में, त्योहारी सीजन में यह नया एडिशन आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।
जानिए कैसा है Maruti Celerio Xtra Edition का इंजन
सेलेरियो के इस एक्स्ट्रा एडिशन वर्जन में एक 1.0 लीटर, 3-सिलिंडर ड्यूल VVT इंजन होगा, जिसमें 67 bhp की पावर और 89 NM का टॉर्क उत्पन्न होगा। इस कार में पांच स्पीड मैनुअल और पांच-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों उपलब्ध होंगे। इसके साथ, CNG फ्यूल ऑप्शन भी उपलब्ध हो सकता है। माइलेज की दृष्टि से, यह कार पेट्रोल पर लगभग 26 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG पर लगभग 36 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज प्रदान कर सकती है, जिसके चारों ओर और भी माइलेज देने की संभावना है।
जानिए कैसे है Maruti Celerio Xtra Edition के फीचर्स
मारुती की इस नई कार के फीचर्स का देखे तो इसमें पुराने फीचर्स और कुछ नए फीचर्स देखने को मिलेंगे बता दे की इसमें पॉवर विंडोज, रीयर डीफॉगर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओवीआरएम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश-बटन स्टार्ट, ईबीडी, एबीएस, 2 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे कई फीचर्स मिलंगे।
जानिए कितनी है Maruti Celerio Xtra Edition की कीमत
कीमत के संदर्भ में, आपको बता दूं कि इस नए वर्जन की शुरुआती कीमत लगभग 5.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से लेकर 7.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, इस नए वेरिएंट की कीमत में 25,000 रुपये की वृद्धि हो सकती है, हालांकि आधिकारिक उपलब्धता की जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है।
यह खबरें भी पढ़ें :-
Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video
Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो
web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे
Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी
Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी