Mankind Pharma पर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना

Mankind Pharma लिमिटेड पर कोलकाता के कर प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2018 से 2022 की अवधि के आंकड़ों में कथित विसंगति को लेकर दो करोड़ रुपये से अधिक का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित जुर्माना लगाया है। Mankind Pharma  ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, कंपनी को 14 जनवरी, 2025 को कोलकाता दक्षिण सीजीएसटी और सीएक्स के आयुक्त कार्यालय से एक नोटिस मिला जो अतिरिक्त आयुक्त द्वारा जारी किया गया है। इसमें कहा गया, ‘जीएसटी प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2017-18 से वित्त वर्ष 2021-22 के जीएसटी ऑडिट के आधार पर यह नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विभिन्न वैधानिक रिटर्न में बताए गए आंकड़ों में विसंगति है।’

Leave a Comment