National

Love story:टेलर मास्टर की लव स्टोरी कपड़े का माप लेते-लेते शुरू हुई , खौफनाक हुआ अंत

Love story: टेलर मास्टर गांव में ही कपड़े सिलता था।

Love storyफिर एक दिन कपड़े का माप लेते-लेत टेलर मास्टर गांव की एक विधवा महिला को अपना दिल दे बैठा। बता दें कि टेलर पहले से ही शादीशुदा था औ उसका एक 4 साल का बेटा भी था। अपने प्यार को सही ठहराने के लिए टेलर ने अपनी पत्नी को ही रास्ते से हटाने की साजीश रच डाली।

 

read more

Love story मामला गोपालगंज के  फुलवरिया थाना क्षेत्र के दीवान परसा गांव का है।

जहां विनोद बैठा नाम के शख्स की शादी सोनी देवी (बदला हुआ नाम) से साल 2015 में हुई थी। सोनी देवी का मायका कटेया थाना के राजापुर में है। जानकारी के मुताबिक टेलर की शादी बड़ी धूम धाम से हुई थी। 2 साल तक सबकुछ ठीक भी चला। इसी बीच टेलर मास्टर को एक बेटा भी हुआ जो अभी 4 साल का है। लेकिन सबकुछ गड़बड़ तब हो गया जब वह कपड़े का माप लेते-लेते गांव में ही एक विधवा महिला को अपना दिल दे बैठा। इसके बाद टेलर मास्टर अपनी पत्नी के साथ मारपीट और गलत व्यवहार करने लगा। पत्नी सब कुछ सहती रही।

 

Love story
Love story

 

Love story दो साल पहले टेलर की पत्नी को यह बात पता चल गई

कि उसका पति का गांव की ही एक विदवा महिला के साथ चक्कर है। जिसके बाद पत्नी ने इस बात का विरोध किया। पत्नी का विरोध करना टेलर मास्टर को पसंद नहीं आया और उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की ठान ली। फिलहाल टेलर मास्टर मुंबई में है और अपने घर वालों को फोन कर अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का दबाव बनाने लगा। जिसके बाद उसके घर वाले उसकी पत्नी को सोने के दौरान हाथ और मुंह दबाकर जबरन उसे जहर दे दिए। हालांकि जहर की मात्रा कम होने की वजह से पत्नी की जान बच गई।

 

 

PM Kisan

इलाज के बाद पत्नी जब ठीक हो गई Love story

तो उसने इस बात की शिकायत स्थानीय थाने में की। पत्नी ने बताया कि टेलर मास्टर ने इससे पहले भी कई बार पत्नी को रास्ते से हटाने का प्रयास कर चुका है। फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button