अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Jharkhand High Court Assistant Recruitment 2024:झारखंड हाई कोर्ट में सहायक पदों पर बम्फर भर्ती,यहाँ करें आवेदन

On: February 15, 2024 7:33 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Jharkhand High Court Assistant Recruitment 2024 अगर आप सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए ख़ास होने वाली हैं झारखंड हाई कोर्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नौकरी को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया हैं जिसमे 55 असिस्टेंट पदों पर भर्ती होने वाली हैं

जो लोग भर्ती में शामिल होना चाहते हैं उन सभी इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा असिस्टेंट पदों पर भर्ती होने वाली हैं इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं लेकिन अगर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली हैं आप लास्ट डेट 22 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

 

 

Jharkhand High Court Assistant Recruitment 2024 भर्ती से जुड़े ओवरव्यू पर एक नजर डाल दे.

 

 

 

संगठन का नामझारखंड उच्च न्यायालय, रांची
पता और संपर्करांची (झारखंड)
विज्ञापन संख्याअधिकारिक वेबसाइट पर जाए
भर्ती का नामझारखंड उच्च न्यायालय सहायक रिक्ति 2024
लेख का शीर्षकझारखंड उच्च न्यायालय रिक्ति 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें 55 सहायक पद
पद का नामसहायक (Assistant)
कुल रिक्तियों की संख्या55 रिक्तियाँ
लेख का प्रकारनवीनतम सरकारी नौकरियाँ
कौन आवेदन कर सकता हैभारतीय नागरिक
पात्रता मानदंडपूरा लेख पढ़ें
आवेदन का मोडऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत की तारीख20/02/2024
आवेदन करने की अंतिम तारीख22/03/2024
आधिकारिक वेबसाइट Official Webside

 

Jharkhand High Court Assistant Recruitment 2024:झारखंड हाई कोर्ट में सहायक पदों पर बम्फर भर्ती,यहाँ करें आवेदन

 

Jharkhand High Court Assistant Recruitment 2024 date

आवेदन करने की शुरूआती डेट 20 फरवरी 2024 और आखिरी डेट 22 मार्च 2024 तय की गई हैं

 

 

 

Jharkhand High Court Assistant Recruitment 2024 age

न्यूनतम आयु 21 वर्ष
अधिकतम आयु 35 वर्ष
कुछ कैटेगरी और श्रेणी में आयुसीमा के लिए छुट दी गई हैं जिसके बारे में आपको अधिक जानकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी

 

Jharkhand High Court Assistant Recruitment 2024 farm fees

जनरल ओपन कैटेगरी के उम्मदीवारो को 500 रूपये और दिव्यांग और महिला उम्मीदवारो को 125 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा

 

Jharkhand High Court Assistant Recruitment 2024Selection Process

लिखित एग्जाम
पर्सनालिटी टेस्ट
डोक्युमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल फीटनेस टेस्ट
उपरोक्त चरण से गुजरने के बाद आपको नौकरी प्रदान की जाएगी

Jharkhand High Court Assistant Recruitment 2024 Document

भर्ती में शामिल होने के लिए आपको कुछ आवश्यक डोक्युमेंट को ऑनलाइन सबमिट करना होगा. जो कुछ प्रक्रार होने वाले हैं.

  • Valid & Active Email Id
  • Mobile Numbar
  • Diploma Certificate of Computer Application or equivalent course
  • All Educational Qualification Certificates with Marks sheet (Matric Onward)
  • Residential Certificate
  • Age Proof
  • Photograph
  • Signature
  • Id & Address Proof
  • Caste /Category / PH/ Domicile / EXSM/ EWS / NOC (if applicable)

Jharkhand High Court Assistant Recruitment 2024 Pay Scale

नौकरी प्राप्त करने के बाद आपको 7th leval PRC के तहत 44900 से 142400 रूपये प्रति माह वेतन मिलेगा.

 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में S O के पदों के लिए आवेदन शुरू, इस तरीक तक भर सकते हैं फॉर्म

 

Jharkhand High Court Assistant Recruitment 2024 online apply

 

सबसे पहले आपको विभाग की Official Webside पर जाना हैं
अब होम पेज पर what is new वाले ऑप्शन पर clik करना हैं
अब आपको वाले Recruitment Notificationऑप्शन पर क्लिक करना हैं
अब आपको नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लेना हैं
इस नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ ले

अब इसी पेज apply now पर वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
अब अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके पंजीकरण करे
इसके बाद लॉग इन करे और ऑनलाइन एप्लीकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा फॉर्म को अच्छे से भर ले
इसके बाद मांगे जाने वाले डोक्युमेंट को स्कैन करके अपलोड करे

अब कैटेगरी का चुनाव करके आवेदन शुल्क का भुगतान करे
आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड से कर सकते हैं
अब अंत में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
आप अपने आवेदन फॉर्म की प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखे

 

Aman Kumar Siddhu

He has 19 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply