International Yoga Day:सैदनंगली नगर पंचायत में मनाया गया दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

अमरोहा सैद नगली नगर पंचायत में मनाया गया 10 वां International Yoga Day शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी है : नगर पंचायत…

International Yoga Day:सैदनंगली नगर पंचायत में मनाया गया दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

अमरोहा सैद नगली नगर पंचायत में मनाया गया 10 वां International Yoga Day
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी है : नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनुकृति चौधरी ने
सैद नगली नगर पंचायत में सैद नगली महोत्सव के दौरान 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

 

International Yoga Day गंगा की रेत पर बही योग की धारा, उमड़ा जन सैलाब

 

International Yoga Dayमें नगर पंचायत की समस्त जनता के लोगों ने योगासन में हिस्सा लिया।

सभी ने मन के साथ योगासन किया कार्यक्रम में योगासन के लाभ और हानि के बारे में योगाचार्य डॉ राजेश विचारक तथा ओविद्र पोसवाल जी ने विस्तृत जानकारी प्रदान की, जिला महामंत्री भाजपा अभिनव कौशिक ने प्रतिदिन योग आसन करने का नगर पंचायत के लोगों से आग्रह किया।

इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर ओविद्र पोसवाल जी, भूपेंद्र जी, डॉ राजेश विचारक जी

 

 

International Yoga Day नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ अनुकृति चौधरी जी व जिला महामंत्री भाजपा अभिनव कौशिक जी ने जनता को संबोधित किया

साथ में उझारी मंडल अध्यक्ष हेमराज सैनी ,सभासद भगवत खड़गवंशी,सभासद अमित भाटी, सभासद धारा सिंह, सभासद अमित प्रजापति, महिला मोर्चा जिला मंत्री वर्षा वशिष्ठ जी, भूरे चौधरी,मनीरामपाल ,उमाशंकर गर्ग, जगपाल सिंह, डॉ राजू ,डॉ प्रदेश सचिन गुप्ता, योजना बंसल, रजनी शर्मा, मीना, विजय टाइटलर , पदमेश गुप्त, अनुराग अग्रवाल,सभासद मेहरबान,

राहुल,कपिल गुप्ता, दिनेश चंद्र टोक, सुभाष शर्मा दरोगा जी, प्रदीप गुप्ता जी, मनोज टॉक, सौरभ वर्मा, रोहित अग्रवाल, शरद गुप्ता ,अतुल गुप्ता, हिमांशु वर्मा, राजू सैनी, रामलाल, संजय शर्मा ,चेतन चौधरी, रवि कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *