Hyundai की इस SUV के फीचर्स और लुक ने किया सबको हैरान, जानिए स्पेसिफिकेशन

हर कार कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक मॉडल लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि मार्केट में अलग ही रौब है Hyundai की इस SUV का, लुक के साथ माइलेज भी जबरदस्त, देखे कीमत और फीचर्स। कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई वेन्यू रही है जिसकी 11,606 यूनिट बिकी हैं।

 

Table of Contents

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

जानिए New Hyundai के वैरिएंट्स की कीमत के बारे में

अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो New Hyundai Venue SUV 2023 की कीमत 7.72 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। वेन्यू कुल 5 वेरिएंट में उपलब्ध है: ई, एस, एस+/एस(ओ), एसएक्स और एसएक्स(ओ)।

 

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

 

जानिए कैसा है New Hyundai Venue SUV 2023 का इंजन

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो New Hyundai Venue SUV 2023 को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है: पहला इंजन है 1.2-लीटर पेट्रोल (83PS/114Nm) जिसे पांच-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है, दूसरा 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120PS/172Nm) और तीसरा 1.5-लीटर डीजल यूनिट (116PS/250Nm) है। इसमें आपको 17.5 से 23.4 kmpl.का माइलेज मिलता है।

 

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

 

जानिए इस New Hyundai Venue SUV 2023 के फीचर्स के बारे में

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8 इंच की टचस्क्रीन, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप मिलता है। इसके अलावा ऑटोमैटिक ड्राइवर सीट, सिंगल-पैन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल हैं।

Leave a Comment