SDM Jyoti Maurya मामले के बीच UP के इस ज़िले में पति ने छुड़ाई पत्नी की पढ़ाई
Amidst SDM Jyoti Maurya case, in this district of UP, husband freed his wife from studies

UP News : इस समय सोशल मीडिया पर एक खबर बहुत चर्चा में बनी हुई है जी हाँ आपको बतादें कि पति से बेवफाई को लेकर सोशल मीडिया पर छाईं उत्तर प्रदेश की महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के मामले का साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहा है. यूपी के कन्नौज जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की पढ़ाई यह कहकर रुकवा दी कि एक और ज्योति मौर्या नहीं बनने दूंगा.
UP News : 3 महीने पहले हुई थी शादी
इतना ही नहीं जब महिला ने विरोध किया तो उसकी पिटाई भी की गई. जिसके बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए महिला ने मंत्री असीम अरुण से मिलकर गुहार लगाई है. कन्नौज जिले के दलेलपुर गांव की रहने वाली दीक्षा की शादी 3 महीने पहले ही नारायण गांव के विजय सिंह से हुई थी. सामाजिक कल्याण मंत्री असीम अरुण के जनता दरबार में पहुंची।
ये भी पढ़े – सचिवालय
UP News : बीएससी की पढ़ाई कर ली, बीएड करना चाहती है
वहीँ दूसरी ओर दीक्षा ने बताया कि उसने बीएससी की पढ़ाई कर ली है. अब वह बीएड करना चाहती है. उसने फॉर्म भी भरा था, लेकिन जब वह एडमिट कार्ड लेने के पति ने उसे रोक दिया. विरोध करने पर मारपीट की और गलियां दी. इतना ही नहीं उसका मोबाइल भी छीन लिया गया.
Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज
UP News : असीम अरुण के दरबार में गुहार लगाने पहुंची महिला
आपको बताते चले कि दीक्षा ने बताया कि जब वह प्रवेश पात्र लेने के लिए जा रही थी तो पति ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि पैर की जूती बनाऊंगा, ज्योति मौर्या नहीं बनने दूंगा. अब पति उसे पढ़ने नहीं दे रहा है. जिसके बाद पीड़ित महिला मंत्री असीम अरुण के दरबार में गुहार लगाने पहुंची. दीक्षा ने कहा कि पति ने पढ़ाई में कोई मदद नहीं की है. पढ़ाई का पूरा खर्च माता-पिता उठा रहे हैं. फिर भी पति का कहना है कि वह नहीं पढ़ा सकता.