बाहरी दिल्ली। पत्नी और ससुराल वालों से परेशान रेस्टोरेंट मालिक ने मॉडल टाउन में अपने घर में पंखे से लटक कर जान दे दी। बताया गया है कि दोनों के बीच Divorce को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था। मृतक पुनीत के परिजनों ने पत्नी और उसके माता-पिता व बहन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप हुए आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। आत्महत्या से पहले पति-पत्नी के बीच हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप परिजनों ने पुलिस को सौंपी है।
हिम्मत है तो आत्महत्या कर लो
मृतक की बहन रीना ने बताया कि अपनी पत्नी और उसके माता-पिता व बहन की ओर से किए जा रहे मेंटली टॉर्चर के कारण पुनीत ने आत्महत्या की है। उसके भाई को यह कहकर उकसाया कि तुम कुछ नहीं कर सकते, हिम्मत है तो आत्महत्या कर लो।