Sahaswan जल भराव का दशं कब तक सहेगे नगरवासी

जनप्रतिनिधि मौन ,जनता परेशान पालिका के पास दूर-दूर तक कोई समाधान नहीं (Sahaswan से समर इंडिया के लिए एस पी सैनी की रिपोर्ट) Sahaswan महाबा…

जनप्रतिनिधि मौन ,जनता परेशान
पालिका के पास दूर-दूर तक कोई समाधान नहीं
(Sahaswan से समर इंडिया के लिए एस पी सैनी की रिपोर्ट)

Sahaswan महाबा नदी अप्रोच पुल पर हुआ गड्ढा हादसे को दे रहा है निमंत्रण

Sahaswan जल भराव का दशं कब तक सहेगे नगरवासी
Sahaswan जल भराव का दशं कब तक सहेगे नगरवासी

Sahaswan :नगर पालिका परिषद सीमा क्षेत्र में वर्षा ऋतु ने वर्षा ऋतु से पूर्व शासनादेशों के बावजूद तली झाड़ नालों की सफाई के दावों की पोल खोल कर रख दी है जरा सी बरसात क्या होती है

Sahaswan 50% नगर की आबादी क्षेत्र में जल भराव हो जाता है

जिसके कारण लोगों को आवागमन में जहां भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है वही स्कूल जाने वाले नौनिहाल बालिकाएं एवं महिलाओं का आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो जाता है सबसे ज्यादा बुरा हाल तो नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज गोपालगंज कटरा का है जहां भू माफियाओं द्वारा मोहल्ले के गंदे पानी के होने वाले स्थाई निकास को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जिसके कारण उपरोक्त मार्गों पर 24 घंटे जल भराव रहता है

बरसात के समय तो और भी देयनिए स्थिति हो जाती है लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो जाता है वही बदायूं मेरठ राज्य मार्ग अकबराबाद चौराहा से मोहल्ला अकबराबाद में अंदर जाने वाले मार्ग के हालात तो और भी खराब है

जहां घुटनों घुटनों कीचड़ और घुटनों घुटनों गड्ढे ने लोगों की आवागमन दिनचर्या पर रोक लगा दी है दिनभर लोग घुटनों घुटनों कीचड़ और गड्डे में गिरते रहते हैं और चुटैल होते रहते हैं विशेष कर उपरोक्त मार्ग पर जलमग्न होने से व्यापारियों के कारोबार पर भी भारी असर पड़ रहा है लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है

तो और बरसात के समय कई कई फुट पानी भर जाने से व्यापारियों की दुकान में बरसात का पानी भर जाता है जिसके कारण उनकी दुकान का लाखों रुपए का सामान खराब होता रहता है बात यहीं खत्म नहीं होती बरसात के समय तो सड़क पता ही नहीं चलती की किधर सड़क है किधर गड्ढे हैं यही हाल अबराबाद से हरदतपुर जाने वाले मार्ग का भी है

Sahaswan  बदायूं मेरठ राज्य मार्ग से अकबराबाद चौराहे से नसरुल्लागंज आने वाले मार्ग पर भी बरसात के समय कई कई फुट पानी भर जाने से कई-कई घंटे आवागमन बाधित हो जाता है वहीं व्यापारियों की दुकान में भी बरसात का पानी भर जाने से उनका जहां सामान खराब होता है वहीं उन्हें आर्थिक कष्ट उठाना पड़ता है यही हाल बाजार विल्सन गंज से चौराहे से मीर खुर्शीद अली मार्ग पर होता है

Sahaswanजब वर्षा के समय बरसात का पानी कई कई फीट भर भर जाता है

पुरानी सब्जी मंडी भी पानी से लवा लव हो जाती है व्यापारी जहां पानी कम होने का इंतजार करते हैं तो वही खरीद फरोक करने आए महिला पुरुष बच्चे भी कई कई घंटे पानी में फंसे रहते हैं यही हाल मोहल्ला शहबाजपुर कश्यप बस्ती से लेकर श्रीमाली बस्ती का भी है जहां कई कई फीट पानी वर्षा का भार जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है

Sahaswanनीचे बने हुए मकान में पानी भर जाने से घरेलू सामान भी खराब हो जाता है

यह दंश व्यापारियों नगर नगर की जनता एक लंबे समय तक सहती रहेगी क्योंकि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पास उपरोक्त क्षेत्र की जनता को जल भराव की परेशानी से निजात दिलाने का कोई उपाय दूर-दूर तक नहीं है ऐसा लोगों का कहना है क्योंकि नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज गोपालगंज में जब नगर का ही दूषित पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है

वही Sahaswan सैफुल्लागंज शहवाजपुर ब नसरुल्लागंज मैं भी जल निकासी की कोई व्यवस्था दूर-दूर तक भविष्य में नजर नहीं आती जिसके कारण उपरोक्त मोहल्ले के बासिंदो एवं व्यापारियों को एक लंबे समय तक जल भराव की स्थिति का दंश सहने से इनकार नहीं किया जा सकता

अगर यही हाल रहा और Sahaswan नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने समय रहते अन्य मोहल्लों की जल निकासी की व्यवस्था पर नजर नहीं रखी तो आगे आने वाले दिनों में उपरोक्त मोहल्लों के लोगों को भी इसी दंश को सहना पड़ेगा।

Sahaswan जल भराव का दशं कब तक सहेगे नगरवासी
Sahaswan जल भराव का दशं कब तक सहेगे नगरवासी

बात यहीं खत्म नहीं होती बीते लगभग तीन माह से नगर में जल भराव की स्थिति भयंकर बनी हुई है इस भयंकर स्थिति का मुद्दा नगर पालिका परिषद बोर्ड में चुने गए वार्ड सदस्यों ने भी गंभीरता के साथ बोर्ड की बैठक में नहीं उठाया

जिसके कारण पालिका अध्यक्ष ने भी नगर वासियों की जल भराव समस्या को नजरअंदाज कर दिया काश बोर्ड की बैठक में वार्ड सदस्यों कढ़ाई के साथ मुद्दा उठाया होता तो शायद जल भराव का दंश नगर वासियों को सहना नहीं पड़ता।

अभी समय है कि भविष्य में Sahaswan  नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बोर्ड सदस्यों की बुलाई गई बैठक में सभी सदस्यों नगर में हो रहे जल भराव की समस्या का पालिका अध्यक्ष के समक्ष स्थाई समाधान का मामला गर्मजोशी से उठाएं जिससे नगर वासियों को जल भराव की समस्या का समाधान न करना पड़े।

इस बाबत पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां तथा अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार से पक्ष जानने का मोबाइल पर प्रयास किया तो संपर्क नहीं हो सका।

Sahaswan जल भराव का दशं कब तक सहेगे नगरवासी
Sahaswan जल भराव का दशं कब तक सहेगे नगरवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *