Hero Splendor 2023 मॉडल दमदार फीचर्स के साथ हुआ लांच

Hero Splendor : हर बाइक कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक मॉडल लांच करती रहती है तो वहीँ अब हाल…

Hero Splendor : हर बाइक कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक मॉडल लांच करती रहती है तो वहीँ अब हाल ही में Honda को ज़बरदस्त टक्कर देने लिए अब हाल ही में Hero की ये सबसे सस्ती बाइक, ₹64,900 में स्टाइलिश लुक और माइलेज देख बोलोगे- Wow!। हीरो मोटोकॉर्प ने BS6 Hero Splendor iSmart की कीमत 2,200 रुपये बढ़ा दी है।

Hero Splendor i-Smart BS-6 2023 मॉडल हुआ लांच

Hero Splendor i-Smart बाइक महंगी हो गई। Hero MotoCorp ने पिछले साल नवंबर में BS6 Hero Splendor iSmart लॉन्च की थी। तब इसे 64,900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतारा गया था। अप्रैल में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत 2,200 रुपये बढ़ा दी। कीमत में इजाफा होने के बाद अब स्प्लेंडर आईस्मार्ट का दाम 67,100 रुपये हो गया है।

जानिए Hero Splendor i-Smart BS-6 2023 की डाइमेंशन्स

अगर हम इसके लुक की बात करें तो यह डायमंड फ्रेम पर बनी है, जो बेहतर रिजिडिटी और स्टैबिलिटी देता है। बाइक की लंबाई 2048 mm, चौड़ाई 726 mm और ऊंचाई 1110 mm है। इसका वीलबेस 1270 mm, जबकि ग्राउंड क्लियरेंस 180 mm है।

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

जानिए क्या क्या है कलर ऑप्शन

Splendor i-Smart BS-6 2023 के फीचर्स और कलर ऑप्शन की बात करे तो BS-4 मॉडल की तुलना में नई बाइक का वीलबेस करीब 36 mm और ग्राउंड क्लियरेंस लगभग 11 mm ज्यादा है। वहीं, बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 स्प्लेंडर आईस्मार्ट में बड़ा फ्यूल टैंक और बेहतर रोशनी वाला हेडलैम्प भी दिया गया है। यह बाइक तीन कलर आप्शन- ब्लू, रेड और ग्रे में उपलब्ध है।

Read More : राहुल सिंह व रेश्मा शेख द्वारा अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म “दिल में सिर्फ तुम” 26 मई को बिहार व झारखंड में होगी रिलीज

जानिए कैसा है इंजन

Splendor i-Smart BS-6 2023 के इंजन की बात करे तो इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 113.2 cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500 rpm पर 9.1 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 9.89Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, बीएस4 मॉडल में 109.15cc कार्ब्युरेटेड इंजन मिलता था। कंपनी दवा करती है की इसका माइलेज 65 से 70 के बीच आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *