Hero की Passion Plus ने की धमाकेदार एंट्री, जानिए फीचर्स

हर बाइक कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक बाइक लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर Hero की Passion…

हर बाइक कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक बाइक लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर Hero की Passion Plus की वापसी से गरमाया बाजार, Honda Shine की हालत हुई पतली, कीमत मात्र इतनी। हीरो अपने दोपहिया वाहनों निर्माण और बिक्री में अग्रणी स्थान रखती है. देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी लोकप्रिय 100cc पैशन प्लस बाइक को एक नए अवतार में लॉन्च कर दिया है.

जानिए क्या क्या हुए बदलाव

अगर हम इसके बदलाव की बात करे तो 2023 हीरो पैशन प्लस में इसके पहले वाले मॉडल जैसे ही डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं. लेकिन बॉडी पैनल पर कुछ नए ग्राफिक्स पेश किए गए हैं. इस बाइक को स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे जैसे तीन कलर शेड्स में पेश किया गया है. इसमें IBS के साथ ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं.

जानिए Hero Passion Plus 2023 पावरट्रेन

आपको बताते चले कि इंजन का देखा जाये तो नई हीरो पैशन प्लस में पॉवर के लिए एक 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7.9 bhp की पॉवर और 8.05 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसके साथ 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. फिलहाल कंपनी ने इसके माइलेज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इससे वास्तविक परिस्थितियों में लगभग 60 kmpl की माइलेज मिलने की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़े : स्मार्टफोन

कितनी है Hero बाइक की लम्बाई

अगर हम इसके साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 1,982 मिमी, ऊंचाई 1,087 मिमी और चौड़ाई 770 मिमी है. साथ ही सीट की ऊंचाई 790 मिमी है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिमी है. यह सब खूबियां इसे खराब और ऊबड़ खाबड़ रास्तों में चलने के लिए बेहतर बाइक बनाती हैं.

Hero दी गई है i3s तकनीक

अगर इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो Hero बाइक अब i3s तकनीक जैसी सुविधाओं के साथ आती है, जो रुकने पर कुछ सेकंड के बाद इंजन को बंद कर देती है. जैसे ही राइडर क्लच लगाता है इंजन में फिर से स्टार्ट हो जाता है. इस टेक्नोलॉजी से फ्यूल की बचत होती है. यह टेक्नोलॉजी ट्रैफिक सिग्नलों पर काफी काम आती है.

Read More : Hero की बाइक से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

जानिए क्या है Hero Passion Plus 2023 की कीमत

अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो हीरो पैशन प्लस को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 75,131 रुपये है. पैशन प्लस का मुकाबला होंडा शाइन 100 से होगा, जिसमें एक 98.98 cc का बीएस 6 इंजन मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 65 हजार रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *