ReligionUttar Pradesh

Ganga dashara:हर हर गंगे से गूंजे गंगा घाट शरबत,पानी, मटका दान करके कमाया पुण्य, मेले में श्रद्धालुओं ने की खरीदारी

Ganga dashara:हर हर गंगे से गूंजे गंगा घाट: शरबत,पानी, मटका दान करके कमाया पुण्य, मेले में श्रद्धालुओं ने की खरीदारी

हसनपुर /रहरा-तहसील क्षेत्र मेंGanga dasharaपर श्रद्धालुओं ने एक साथ आस्था की डुबकी लगाई। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंगलवार को पूठ धाम,गंगानगर घाट तथा पौरारा गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। सुबह से ही गंगा घाटों पर हर हर गंगे की गूंज थी।

 

अन्य समाचारों के लिए क्लिक करें

 

 

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को Ganga dashara मनाया जाता है।

बता दें कि हिंदू धर्म में

Ganga dasharaका काफी महत्व है। कहते हैं कि इस दिन भगीरथ की तपस्या के बाद गंगा माता धरती पर अवतरित हुई थी। यही कारण है कि इसे गंगा दशहरा के नाम से पूजा जाने लगा। इस दिन मां गंगा में खड़े होकर जो लोग गंगा स्त्रोत पढते हैं। वह अपने सभी पापों से मुक्ति पाते हैं।

 

Ganga dashara पर आस्था की डुबकी लगाने से मां गंगे पापों से मुक्त कर देती हैं।

स्कंद पुराण में दशहरा नाम का गंगा स्त्रोत दिया हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि आज के दिन गंगा स्नान से कई यज्ञ करने के बराबर पुण्य प्राप्त होते हैं। इस दिन दान का विशेष महत्व है। इस दिन शरबत,पानी,मटका,पंखा,खरबूजा,आम,चीनी आदि चीजें दान की जाती हैं। मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के लिए बाइक,ऑटो, ट्रैक्टर एवं पैदल गंगा घाट पहुंचने लगे।

Ganga dashara

 

वहीं,घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए दुकानें भी सजाई गई।

 

जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। वहीं,महिलाओं ने मीना बाजार से सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुएं खरीदी।

मंगलवार की सुबह हसनपुर तहसील क्षेत्र के सभी गंगा घाटों पर हसनपुर, हथिया खेड़ा, मंगरोला, रुखालू, शाहपुर कला,डगरोली, रहरा, आदमपुर, ढबारसी आदि गांव के ग्रामीणों का गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

 

दहेज की मांग

 

Ganga dashara

पंडित प्रमोद शर्मा ने बताया कि पूठ गंगा घाट समेत सभी गंगा घाटों पर सुबह से ही स्नान करना शुरू हो गया था ‌। सभी गंगा घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से मेले तथा गंगा घाटों पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button