जीवाणा में स्थित के डी चौधरी fruit xअनार मंडी का विशेष पूजा कर किया शुभारम्भ

Table of Contents

fruit x मुहूर्त पर 151 प्रतिकिलो के भाव बिकी अनार।
सैटेलाइट मंडी मशीन, टोकन बुकिंग व टेक्नोलॉजी से युक्त मंडी
– सेटेलाईट मंडी ग्रेडिंग के आधार पर तय किए जा रहे भाव
– ऑनलाइन बुकिंग कर टोकन से एंट्री मिलने से किसान व व्यापारी खुश

जीवाणा। क्षेत्र के किसानों की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाली पैदावार अनार की एक ओर मंडी का उद्घाटन मंगलवार को पूजा पाठ एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ व राष्ट्रीय गीत के साथ किसानों के हाथों से हुआ। शुभारंभ के मुहर्त में 151 रुपये प्रति किलो के हिसाब से अनार खरीदी गई। जीवाणा में स्थापित के डी फ्रुटेक्स अनार मंडी के संचालक तानाराम चौधरी ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार बड़ी मात्रा में किसानों ने अनार लगाई हुई है।

 

 

fruit x ऐसे में पहले दिन ही 100 ट्रेक्टर ट्रॉलीया को मंडी में प्रवेश दिया गया।

fruit x
fruit x

जिन्होंने अनार के फल अनुसार लगभग 80 के आस पास तक प्रति किलो के हिसाब से बिक्री हुई। दिनभर बोलियों के द्वारा अनार का सौदा होता रहा। वही दिनभर मंडी के किसानों की चहल पहल रही। पहले दिन गुजरात, महाराष्ट्र, नासिक, आंध्रा, दिल्ली सहित देशभर व अनेकों बड़े शहरों से आए व्यापारियों ने खुलकर दिनभर बोलिया लगाई।

अनेकों व्यापारी होने के चलते किसानों के अनार के भाव की बोलिया भी सर्वाधिक एवं अच्छी लगी। दिनभर सांगाणा फांटा के पास जालोर-बाड़मेर हाइवे पर मेला सा माहौल बना रहा। बता दे कि क्षेत्र में किसानों के खेतों पर अनार की अच्छी पैदावार हो रही है।

 

 

fruit x ऐसे में व्यापारियों द्वारा मंडी को यहां स्थापित करना किसानों के लिए खुशी एवं राहत देने वाली है।

इससे पहले किसानों को दूर दराज से आने वाले व्यपारियों को अनार बेचनी पड़ती थी। अनार मंडी यही स्थापित होने से यहां खुली बोली से भाव तय होने से किसानों एवं व्यापारियों को सही भाव मिल रहे है। इस मौके पर तानाराम चौधरी, मंगाराम चौधरी, सौरभ पगार मंडी के प्रोपराइटर एवं महाराष्ट्र, हरियाणा , बिहार, बैंगलोर, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के अनेकों व्यापारी व क्षेत्र के किसान मौजूद रहे। साथ ही साथ एक्सपोर्ट क्वालिटी का माल बांग्लादेश, सऊदी, यूरोप व मलेशिया के लिए लोड किया गया।

 

 

fruit x अनार 151 रुपये प्रति किलो में बिका है।

fruit x
fruit x

अनार 200 से 300 ग्राम से ऊपर की साइज का था। एवरेज भाव 60 से 80 – 100 रुपये के आसपास रहा। अभी और व्यापारी आएंगे। जिससे अनार के भाव किसानों को अच्छे मिलेंगे।
– तानाजी चौधरी, संचालक के डी चौधरी अनार मंडी जीवाणा।

हमने पिछली साल भी किसानों को अनार का अच्छा भाव दिया। इस साल भी किसानों को यही कहते है। माल के पैसे किसानों को अच्छे देने की कोशिश करेंगे। के डी चौधरी मंडी में किसानों का नियम चलता है। किसान कहे वैसा हम काम करेंगे।

– मंगाराम चौधरी के डी चौधरी फ्रुट एक्स अनार मंडी उद्योग समूह।

जीवाणा में इस साल 10 मंडी स्थापित होने से किसानों को बड़ी राहत मिलेंगी। अब किसानों के अनार के फल को अच्छे दाम मिल सकेंगे।
दरगाराम चौधरी किसान

Samarindialower

Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स

Nissan Magnite SUV

OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें

OnePlus 12

 

TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स

New Tata Sumo

Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत

Hero Karizma ZMR

 

Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच

Samsung Galaxy A05

 

Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स

Hero Splendor Electric

Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स

Mahindra Thar 5 Door

 

Vivo का ये धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन दे रहा कम कीमत में ज़बरदस्त फीचर्स

Vivo

Ayushman Bharat Digital Mission2023:आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्या है , कैसे मिलेगा लाभ, उद्देश्य ,आवेदन एवं पूरी जानकारी

Ayushman Bharat Digital Mission2023:आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्या है , कैसे मिलेगा लाभ, उद्देश्य ,आवेदन एवं पूरी जानकारी

Author Profile

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment