firozpur News : हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे पंजाब के फिरोजपुर में भाजपा के पूर्व विधायक सुखपाल सिंह नन्नू बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को किश्ती के माध्यम से सुरक्षित जगह पर ला रहे थे। इसी दौरान किश्ती में लोग ज्यादा होने के कारण पलट गई। उसी समय बीएसएफ जवानों ने लोगों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला। ग्रामीणों का सामान पानी में बह गया।
वहीँ दूसरी और आपको बताते चले कि पूर्व विधायक नन्नू बस्ती रोड़ा वाली में पानी में फंसे ग्रामीणों को नाव से बाहर ला रहे थे। लोग अधिक होने की वजह से अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और पलटने से सभी लोग डूबने लगे। हालांकि पास में ही बीएसएफ जवान मौजूद थे। उन्होंने पानी में उतरकर सभी ग्रामीणों को बचा लिया और उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। नन्नू भी पानी में डूबने लगे थे। ग्रामीणों का सामान पानी में बह गया।
इतना ही नहीं फिरोजपुर में सतलुज नदी उफान पर है। कई गांवों में 10 फुट तक पानी भरा है। लोगों को बीएसएफ सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में जुटी है। बीएसएफ जवानों ने सीमांत गांव कालू वाला, टिंडी वाला, निहाला वाला व निहाला लवेरा में बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को नाव के माध्यम सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बारिश से सतलुज नदी उफान पर है। दरिया में बाढ़ आने से कई निचले क्षेत्र के गांव प्रभावित हुए हैं।