फर्जी finance कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की एक और रिपोर्ट दर्ज

फर्जी finance कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की एक और रिपोर्ट दर्ज जरीफनगर इलाके के व्यक्ति से बाइक और दस हजार रुपये ले गए थे फर्जी एजेंट बदायूं। अलापुर थाना क्षेत्र …

Read more

फर्जी finance कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की एक और रिपोर्ट दर्ज

जरीफनगर इलाके के व्यक्ति से बाइक और दस हजार रुपये ले गए थे फर्जी एजेंट

बदायूं। अलापुर थाना क्षेत्र में पकड़े गए फर्जी finance कर्मचारियों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है।उन्होंने जरीफनगर इलाके के एक अन्य व्यक्ति को भी बाइक और दस हजार रुपये का चूना लगाया था।

 

finance जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव कमनपुर वेला निवासी नन्हे पुत्र धनपाल के मुताबिक छह जून को वह बाइक लेकर बदायूं आया था।

इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र में लालपुल तिराहे पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव भरकुईया निवासी भूपेंद्र पुत्र दुलार सिंह समेत चार लोगों ने उसे रोक लिया। उन्होंने खुद को finance कंपनी का कर्मचारी बताया। कहा कि उसकी बाइक का दस हजार रुपये बकाया चल रहा है। उसने अपनी किस्त जमा नहीं की है। उन्होंने नन्हे से कहा कि वह किस्त के रुपये ले आए और पुरानी रसीद दिखाए तभी उसकी बाइक दी जाएगी।

बदायूँ पुलिस

finance उन्होंने बाइक अपने कब्जे में ले ली और उसे रुपये लाने के लिए घर भेज दिया।

वह रुपये लेकर आया और भूपेंद्र आदि से मिला। आरोप है कि भूपेंद्र ने उससे 10 हजार रुपये, बाइक की किस्त जमा करने की रसीद ले ली। उससे कहा कि वह 15 हजार रुपये और लेकर आए, तभी उसकी बाइक छोड़ेंगे।वह रुपये, रसीद और बाइक लेकर चले गए। बाद में उसे पता चला कि यह लोग finance कर्मचारी थे ही नहीं। उन्होंने धोखाधड़ी करके 10 हजार रुपये और बाइक ले ली है।बाद में नन्हे ने कोतवाली आकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी,जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।यहां बता दें कि चार दिन पहले भूपेंद्र समेत दो लोगों को अलापुर थाना पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा था।फाइनेंस

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *