cinema

filmyzilla:पेन एन कैमरा का नया धमाका, शूटिंग शीघ्र विदेशों में

Ayushmann’ – The Real Story of Asha’s Greatest Journeyfilmyzilla पेन एन कैमरा का नया धमाका, बड़े प्राइम गायकों को अनुबंधित कर रिकॉर्ड किए गाने , शूटिंग शीघ्र विदेशों में

filmyzilla गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
भारतीय सिनेमा में पेन एन कैमरा इंटरनेशनल एक जाना पहचाना नाम है। इस कम्पनी ने विगत दिनों में अनेकों फिल्मों के निर्माण और वितरण कर सिनेमा जगत को मनोरंजन परोसने का काम किया है । लगभग तीन दशकों तक फ़िल्म निर्माण और वितरण से जुड़े रहने के बाद पेन एन कैमरा इंटरनेशनल के मालिक महमूद अली ने अपने अबतक के अनुभव को आधार बनाकर कुछ नया करने को सोंचा ,,

 

 

filmyzilla उसी सोंच के परिणाम स्वरूप इन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री के लीक से हटकर थोक के भाव मे गाने रिकॉर्ड करने का निर्णय लिया।

फ़िल्म और एलबम इंडस्ट्री में कई बार यह प्रयोग सफल होता है तो कई बार असफल , वहीं कई बार तो इस प्रयोगशाला में लोग कमाल ही कर जाते हैं । ऐसा ही एक कमाल का प्रयोग आजकल इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ है । दरअसल पेन एंड कैमरा प्रोडक्शन ने एकसाथ बॉलीवुड के तमाम बड़े प्ले बैक सिंगर्स के साथ अनुबंध करके बल्क में गाने रिकॉर्ड किया है ।

 

read more

 

filmyzilla विगत दिनों में पेन एन कैमरा के साथ म्यूजिक

कैफे रिकॉर्ड लेबल ने अरिजीत सिंह, जुबिन नौटियाल, सोनू निगम, दलेर मेहंदी, शान, पलक मुछाल, श्रेया घोषाल, उषा उत्थप, पंकज उदास, मोहम्मद इरफान आदि जैसे स्टार गायकों के साथ 50 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं और इन गानों की फाइनल मिक्सिंग की जा रही है।पेन एन कैमरा हॉलीवुड की एलएलसी, यूएसए म्यूजिक कैफे की पैरेंटल कम्पनी है जो आगामी सितंबर और अक्टूबर में अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, यूके और यूरोप में इन रिकॉर्ड किये हुए गानों के वीडियो शूट करने की योजना बना रही है।

 

filmyzilla म्यूजिक कैफे इन हिंदी गानों के साथ ही अन्य क्षेत्रीय भाषाओं पंजाबी, मराठी और भोजपुरी में भी गाने लेकर आ रही है।

कंपनी संगीत जगत से बड़े नामों के साथ साथ कुछ नई प्रतिभाओं को भी अनुबंधित कर रही है ताकि नई पुरानी हर तरह के प्रयोगात्मक गीत संगीत से श्रोता आनंदित हो सकें। पेन एन कैमरा हॉलीवुड एलएलसी कुछ बड़े फ़िल्म प्रोजेक्ट्स और डिजिटल वेबसिरिज, वेबफिल्मस के लिए बड़े व अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों के साथ भी कॉन्ट्रैक्ट कर रही है।पेन एन कैमरा इंटरनेशनल के संस्थापक महमूद अली एक लेखक, निर्माता और वितरक के रूप में फिल्म उद्योग में 30 वर्षों का अनुभव रखते हैं।

 

 

filmyzilla उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर इंडस्ट्री के तमाम उतार व चढ़ाव को नज़दीक से महसूस किया है।

अपने अब तक के अनुभवों को समेटकर वो कुछ नया करने जा रहे हैं और अब म्यूजिक लेबल म्यूजिक कैफे लेकर आ रहे हैं। जहां गानों के अलावा फिल्में व वेबसिरिज भी बनाई जाएंगी ।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button