Dussehra 2024: दशहरा पर्व के परेड ग्राउंड में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के चलते कई रूट डायवर्ट किए जाएंगे। डायवर्जन व्यवस्था शनिवार को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम को कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेगी। इस दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। यानी किसी प्रकार की रेहड़ी पटरी व वाहनों के लिए यह मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। कई पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने बैरियर व्यवस्था से रूट को डायवर्ट करने की योजना भी बनाई है। ए
शोभायात्रा श्रीकालिका मंदिर से दोपहर दो बजे शुरू होगी। इसका रूट मोती बाजार, पलटन बाजार, राजपुर रोड एस्लेहॉल होते हुए कनक चौक से परेड ग्राउंड पहुंचेगी।
रूट नंबर 03-परेड ग्राउंड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे जहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुये सीएमआई, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे व इनके तहसील चौक तक आने का रुट पहले की तरह ही रहेगा।
रूट नंबर 05- इस रूट पर चलने वाले विक्रम व मैजिक परेड ग्राउंड में कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेटसे वापस घुमा दिया जाएंगे।
रूट नंबर 08-कार्यक्रम के चलते ये विक्रम व मैजिक रेलवे गेट से ही वापस घुमा दिए जाएंगे।
रूट नंबर 02- ये विक्रम और मैजिक पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे। इस रोड पर संचालित सभी विक्रम को परेड ग्राउंड कार्यक्रम की समाप्ति तक सह्रसधारा क्रॉसिंग से वापस मोड़ दिया जाएगा।
-परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट राजपुर रोड बस सेवा इस अवसर पर राजपुर रोड ओरिएंट चौक स्थित पैट्रोल पंप के पास से संचालित की जा सकेंगी। किसी भी स्थिति में ये बसें कनक चौक की तरफ नहीं आएंगी।
-क्लेमेंटटाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली यह सेवा पंत रोड लैंसडाउन की तरफ न जाकर दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड कुठाल गेट तक जाएंगी व वापसी का रूट भी यही रहेगा।
-रायपुर रोड मालदेवता सहस्रधारा रोड बस सेवा चूना भट्टा से संचालित की जाएंगी। सर्वे चौक पर सवारी उतारकर वापस रायपुर रोड चूना भट्टा जा सकेंगी।
Source : Amarujala
Author Profile

Latest entries
automobileJuly 18, 2025Hero Xpulse 210: The Next Generation of Adventure
gedgetsJuly 18, 2025Infinix Hot 60 5G+: Redefining Affordable 5G Smartphone Experience
HaryanaJuly 18, 2025Haryana Weather Update : हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलेगा: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में बारिश की चेतावनी
HaryanaJuly 18, 2025Haryana में बेरोजगार इंजीनियरों के लिए रोजगार योजना, सीएम सैनी ने शुरू किया ठेकेदार पोर्टल