वक्फ बिल से मुस्लिम समाज को मिलेगा हक : Dushyant Gautam

उधम सिंह नगर। शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री Dushyant Gautam ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में मुस्लिम समाज की एक सभा को संबोधित किया। संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल के पास होने के बाद भाजपा बिल के फायदे बता रही है। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने दुष्यंत गौतम का गर्मजोशी से स्वागत किया।

Uttarakhandआने वाले सभी वाहनों में Dustbin/Garbage Bag को अनिवार्यतः

Dushyant Gautam ने अपने संबोधन में वक्फ संशोधन बिल के फायदे पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस बिल से मुस्लिम समाज को विशेष लाभ मिलेगा और विपक्ष ने जो भ्रांतियां फैलाई हैं, वह पूरी तरह से झूठी हैं। Dushyant Gautam ने विपक्ष, खासकर राहुल गांधी, पर तीखे हमले किए और वक्फ संशोधन बिल को मुस्लिम समाज के लिए फायदेमंद बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों का कोई आधार नहीं है।

Dushyant Gautam वक्फ संशोधन बिल मुस्लिमों के हित में

उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बिल के बाद किसी मुस्लिम नागरिक को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। उन्होंने इसे मुस्लिम समाज के लिए एक लाभकारी कदम बताया, जो गरीब मुस्लिम बहनों और भाइयों के लिए शिक्षा और शादी के मामलों में कारगर साबित होगा।

Dushyant Gautam ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुस्लिमों के हित में है। इस बिल के लागू होने से समाज के गरीब लोगों, खासकर मुस्लिम लड़कियों की शादी और शिक्षा में मदद मिलेगी। विपक्ष ने मुस्लिम समाज को हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया और कभी भी उनके हकों के लिए काम नहीं किया। विपक्ष ने मुसलमानों के हक में काम करने की बजाय उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया। भाजपा की सरकार में मुस्लिम समाज को उनका हक मिल रहा है। हमारे ऊपर बिल के जरिए उनका समर्थन करने की जिम्मेदारी है।

उन्होंने यह भी साफ किया कि इस बिल से मुस्लिमों की संपत्तियों पर किसी प्रकार का कब्जा नहीं होगा, बल्कि सरकार उनकी सुरक्षा और मॉनिटरिंग करेगी।

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि उनका काम सिर्फ आरोप लगाना और भाग जाना है। वह हमेशा संविधान का हवाला देते हैं, लेकिन उनकी सरकार के दौरान संविधान का कितना उल्लंघन हुआ, ये किसी से छिपा नहीं है। राहुल गांधी ने कभी देश के विकास में कोई योगदान नहीं दिया और हमेशा विदेशों में जाकर भारत की आलोचना की है।

Leave a Comment