बदायूं में मौसम का डबल अटैक,शीतलहर के बीच बारिश ने बढ़ाई सर्दी,कांपे लोग

बदायूं में मौसम का डबल अटैक, शीतलहर के बीच बारिश ने बढ़ाई सर्दी, कांपे लोग

बदायूं में मौसम ने बुधवार शाम फिर करवट बदली। कोहरा और शीतलहर के प्रकोप के बीच बादल गरज उठे।रिमझिम बारिश शुरू हो गई।रात भर रुक-रुककर बारिश होती रही, जिससे ठंड और बढ़ गई। लोग ठंड से कांपते नजर आए और जगह-जगह अलावों के सहारे राहत पाते दिखे। बृहस्पतिवार सुबह तक हल्की बूंदाबांदी जारी रही।

मौसम विभाग ने 15 जनवरी से दो दिन तक पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई थी। शाम को बादलों की तेज गड़-गड़ाहट के बीच बादल बरस उठे। पहले रिमझिम बारिश हुई, उसके बाद रुक-रुककर बारिश होती रही। किसानों का कहना है कि हल्की बारिश फसलों के लिए फायदेमंद है।इससे सिंचाई की भी आवश्यकता नहीं होगी। तेज बारिश हुई तो फसलों को नुकसान हो सकता है।

गौरतलब है कि 14 जनवरी को पूरी रात घना कोहरा छाया रहा। बुधवार को दिन की शुरुआत भी कोहरे के साथ हुई। पूरी रात सड़कों पर वाहन रेंग-रेंगकर चलते नजर आए। दोपहर को कोहरा तो छंट गया, लेकिन बादल छाये रहे। ठंड से लोग ठिठुरते रहे। दोपहर करीब दो बजे हल्की धूप निकली, लेकिन यह ठंड से राहत नहीं दे पाई। शाम ढलने के बाद बारिश होने से ठंड के तेवर और तल्ख हो गए।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

Leave a Comment