cinema

Delhi News:उमंग एग्जीबिशन दिल्ली में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में हुआ विपुल जैन का सम्मान

Delhi News उमंग एग्जीबिशन दिल्ली में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में हुआ विपुल जैन का सम्मान

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
Delhi News

उमंग फैशन ज्वैल्स लाइफस्टाइल एग्जीबिशन व राखी तीज बाजार का भव्य आयोजन दिल्ली के रोहिणी स्थित क्राउन प्लाजा में किया गया।इसमें बागपत के रहने वाले जाने-माने नेशनल अवार्डी, ब्रांड एंबेसडर व बॉलीवुड रिपोर्टर विपुल जैन ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की।

 

परिस्थितियां हमेशा एक सी नहीं रहा करती । उसे बदलना ही होता है । आकांक्षा शायद इस दबाव को नहीं समझ सकी । उसके जाने से हमें बेहद दुख पहुंचा है । क्योंकि उससे हमने यह कहा था कि अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करके जाओगी तो माता पिता को खुशी मिलेगी उनकी खुशी की खातिर आप मेहनत कर रही हो । लेकिन अफसोस कि उसे समझाने को दुबारा मौका नहीं मिलेगा । ईश्वर आकांक्षा दुबे की आत्मा को शांति दें ।

 

Delhi News उमंग एग्जीबिशन की फाउंडर निर्मल गुप्ता

दिल्ली एनसीआर की जानी-मानी मॉड़ल, स्टाइलिस्ट व सोशल एक्टीविस्ट शैली ब्रिंद्रा ने विपुल जैन को शिल्ड व मोमेंटो भेंट कर उनका सम्मान किया और कार्यक्रम में आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

 

Delhi Newsएग्जीबिशन में डिजाइनर पोशाक, राखी, गहनों

गृह सजावट, लाइफस्टाइल एसेंशियल, किडसवियर, फुटवियर आदि के अनेकों स्टॉल लगाये गये, जहां से लोगों ने खरीदारी की। इस अवसर पर तीज क्वीन स्लेक्शन, राजस्थानी डांस और लक्की ड्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

Indal Singh

Delhi News इस अवसर पर मुख्य रूप से लायंस क्लब के गौरव गुप्ता

डाक्टर नवनीत कालरा, तेवतिया एस्सेट इवेंट की मनीषा दहिया, फिटनस एक्सपर्ट, माडल व सोशल एक्टिविस्ट गुरप्रीत चौपड़ा, केआर क्रिएशन की ड्रेस डिजाइनर जस कौर, मेकअप आर्टिस्ट रीमा मलिक, माडल, फाउंडर चाय नुक्सा कृष्णा कालरा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button