नई दिल्ली। दिल्ली में चुनावी शोर तेज़ होता जा रहा है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे पार्टियों की बयानबाज़ी भी तीखी होती दिख रही है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल ने मोदी सरकार की नीतियों का हवाला देते हुए बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोला है। वहीं कांग्रेस चुनाव आयोग पहुँच गई है। इस बीच Delhi elections में अन्ना हज़ारे की भी एंट्री हो गई है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों की वोटिंग शुरू हो चुकी है। उन्हें घर से मतदान की सुविधा दी गई है। अबतक लगभग 1400 लोगों ने मतदान कर भी दिया है। ऐसे में सभी पार्टियां भी एड़ी-छोटी का ज़ोर लगा रही हैं। आम आदमी पार्टी बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर खासी हमलावर दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इसे ठग पत्र बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दावा किया कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने जिन महिलाओं को पैसा दिया, अब उनसे पैसा वापस लेने के लिए उन्हें ढूँढ रही है। केजरीवाल ने कहा कि इससे ज़्यादा बेशर्मी क्या हो सकती है? इसके साथ ही उन्होंने जनता से बड़ी अपील करते हुए कहा जनता के पास दो मॉडल है।
Delhi elections के लिए कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट
Delhi elections दिल्ली को ही नहीं देश को बचाने का चुनाव
केजरीवाल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ये दिल्ली को ही नहीं देश को बचाने का चुनाव है। इसके साथ ही उन्होंने एक और चुनावी वादा करते हुए कहा कि राजधानी में अगले पांच साल में सीवर की समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी। इस बीच आम आदमी पार्टी के एक चुनावी पोस्टर पर बवाल मच गया है।
पार्टी ने अपने पोस्टर में राहुल गांधी, अजय माकन और संदीप दीक्षित की तस्वीर के साथ उन्हें बेईमान बताया, जिसे कांग्रेस ने अपमानजनक टिप्पणी बताया और इसकी शिकायत चुनाव आयोग में कर दी। इसके साथ ही पार्टी ने एक चुनाव अधिकारी पर अपने उम्मीदवार के साथ मारपीट करने के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने मामले में कड़ी जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Delhi elections को लेकर अन्ना हज़ारे का भी बड़ा बयान
वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे का भी बड़ा बयान आया है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे स्वच्छ विचारों और अच्छे चरित्र वाले लोगों को वोट दें जो देश के लिए बलिदान दे सकें और अपमान को सह सकें। वहीं अमित शाह समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने भी चुनावी रैलियों को सम्बोधित किया..इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आप पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी ने केजरीवाल पर जनता को धोखा देने के आरोप लगाए हैं।