Delhi Blast Live Updates Red Fort Metro Station: देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले मेट्रो के पास सोमवार शाम चलती कार में शाम को धमाका हो गया. धमाके के बाद दिल्ली हाई अलर्ट पर है. मौके पर जांच जारी है दिल्ली धमाके में 12 लोगों की मौत दिल्ली धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं घायलों की संख्या 25 है.
Delhi Blast Live: दिल्ली के सभी ऐतिहासिक स्थल और बड़े बाजारों में बढ़ाई सुरक्षा
दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद पूरी राजधानी में अलर्ट है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों से खबर आई है कि दिल्ली के सभी ऐतिहासिक स्थल और बड़े बाजारों में सुरक्षा बढ़ाई गई है.
Delhi Blast Live: दिल्ली में डॉक्टर के तौर पर काम कर रहा था मुजम्मिल, मां नसीमा ने दी जानकारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद में एक जांच के दौरान 360 किलोग्राम संभावित अमोनियम नाइट्रेट, एक असॉल्ट राइफल और अन्य गोला-बारूद बरामद किया. इस जांच के दौरान डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया गया. अब डॉक्टर मुजम्मिल की माँ नसीमा ने कहा, “वह लगभग चार साल पहले घर से चला गया था, वह दिल्ली में डॉक्टर के तौर पर काम कर रहा था. इस दौरान हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जब उसे गिरफ्तार किया गया, तो हमें दूसरों से पता चला. हमने उससे मिलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हमें मिलने नहीं दिया. यहाँ तक कि मेरे दूसरे बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, वे कह रहे हैं कि मेरा बेटा दिल्ली बम धमाकों में संदिग्ध है. मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता, मैं बस यही चाहती हूँ कि मेरे दोनों बेटों को रिहा कर दिया जाए.”
Delhi Blast Live: दिल्ली धमाके के बाद गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हाई लेवल बैठक शुरू
दिल्ली धमाके के बाद गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हाई लेवल बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, डायरेक्टर IB तपन डेका , दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोल्चा और डीजी NIA मौजूद. जम्मू कश्मीर के डीजीपी भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े हुए हैं. सभी आला अधिकारियों से गृहमंत्री अब तक की जांच की जानकारी लेंगे. कहां-कहां से ब्लास्ट मामले के तार जुड़ रहे हैं उसकी पूरी अपडेट दी जाएगी. आगे किस तरह से जांच एजेंसी काम कर रही है उसको लेकर भी ब्रीफ किया जाएगा.
Delhi Blast Live: दिल्ली ब्लास्ट में मेरठ के रहने वाले मोहसिन की भी हुई मौत
दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में मेरठ के रहने वाले मोहसिन की भी मौत हुई है. वह दिल्ली में ई रिक्शा चलाने का काम करता था, लगभग 2 साल से मोहसिन दिल्ली में ई-रिक्शा चलाता था. मोहसिन की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है. मोहसिन का शव मेरठ पहुंचा तो मेरठ में पहुंचते ही घर पर क्षेत्र के लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई. वह मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की शाहजहां कालोनी का रहने वाला है.

