Dehradun में हाल ही में आई आपदा के कारण पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिससे लगभग दो लाख लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। बांदल शिखर और ग्लोगी फाल की पाइपलाइनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जल संस्थान टैंकरों से पानी पहुंचा रहा है और मरम्मत कार्य जारी है। बीजापुर और केसरवाला से आपूर्ति शुरू हो गई है।
Dehradun में बड़े पैमाने पर घुसपैठ की आशंका, चार दिन में 10 बांग्लादेशी दबोचे
Dehradun बीजापुर और केसरवाला से आपूर्ति शुरू हो गई
सोमवार-मंगलवार की मध्य रात को बादल फटने से हुई अतिवृष्टि के कारण बांदल नदी से आने वाली पाइपलाइन केसरवाला के समीप बह गई थी। इसके साथ ही बांदल नदी के स्रोत में मलबा भरने से वह चोक हो गया था। इससे शहर के करीब 15 हजार घरों में पेयजल आपूर्ति होती है।

