सहसवान-नाधा मार्ग पर अतिक्रमण हटाए जाने की समय सीमा हुई पूरी

सहसवान-नाधा मार्ग पर अतिक्रमण हटाए जाने की समय सीमा हुई पूरी

व्यापारीयों ने हंगामा करते हुए बाजार कराया बंद,व्यापारी में मचा हड़कंप।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। सहसवान-नाधा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के लिए 5 दिन की अतिक्रमण करने वालों को दी गई अवधि की समय सीमा 3 अक्टूबर जैसे-जैसे समाप्त होती जा रही है वैसे-वैसे व्यापारियों में आक्रोश की भावना पनपती जा रही है।आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार में हंगामा एवं नारेबाजी करते हुए पूर्ण बाजार बंद कर दिया जबकि लोक निर्माण विभाग के क्षेत्रीय अधिशासी अभियंता आर एन यादव ने बुधवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने की घोषणा की है। वहीं व्यापारियों ने एक जुटता का परिचय देते हुए चेतावनी दी है।कि किसी भी कीमत पर प्रशासन को अतिक्रमण हटाने नहीं दिया जाएगा इसके लिए व्यापारी किसी भी कीमत पर संघर्ष करने को तैयार है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

अतिक्रमण


ज्ञात रहे सहसवान नाधा इस्लामनगर मार्ग नगर के मध्य बाजार विल्सनगंज से होकर गुजरता है जिसकी दोनों ओर की पटरिया पर लोगों ने अभेद रूप से अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।मुख्य बाजार में दिन में कई बार कई कई घंटे जाम लग जाता हैl
इधर लोक प्रांतीय खंड अधिशासी अभियंता आरएन यादव ने नगर के मुख्य बाजार में लाऊडस्पीकर द्वारा प्रचार प्रसार कराया था। कि जिन लोगों ने मार्ग पर अभेद रूप का अतिक्रमण कर रखा है।अतिक्रमण
विभाग द्वारा पूर्व में चिन्हित किए गए स्थान से अतिक्रमण हटा लें बढ़ाना समय अवधि समाप्त होते ही विभाग अतिपूर्ण हटाए जाने के लिए बाध्य होगा लोक निर्माण विभाग द्वारा दी गई समय अवधि सीमा 3 अक्टूबर को समाप्त हो रही है।वहीं आक्रोशित व्यापारियों ने एक जूटता का परिचय देकर मुख्य बाजार में भ्रमण करते हुए बाजार बंद कर दिया तथा जमकर हंगामा काटा वही मुख्य बाजार विल्सनगंज के चौराहे पर एक जनसभा करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी।कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण हटाने नहीं दिया जाएगा इसके लिए व्यापारी संघर्ष करने को तैयार है।अतिक्रमणइधर व्यापारियों ने चेतावनी दी है। किसी भी कीमत पर व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए व्यापारियों को कितना ही बड़ा संघर्ष करना पड़े उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन आश्वासन नहीं दे देता तब तक व्यापारी व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खोलेंगे तथा धरना प्रदर्शन करेंगे।
इधर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आरएन यादव ने जानकारी देते हुए बताया सहसवान नाधा मार्ग पर बुधवार से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। तथा चिन्हित अतिक्रमण हटाया जाएगा।

Leave a Comment