DC vs CSK Highlights Today : दिल्ली कैपिटल को हराकर CSK बनी प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम

CSK vs DC 2023 Match : इन दिनों आईपीएल के मुकाबले बेहद रोमांचक चल रहे है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से हरा दिया है और प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है। CSK ने 14 लीग मैच में आठ जीत और एक बेनतीजा मैच के साथ 17 अंक हासिल किए हैं। इतना ही नहीं आपको बतादें कि दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी।

CSK ने दिल्ली को 77 रन से हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह

आपको बताते चलें कि CSK ने DC को 77 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है तो वहीँ दूसरी ओर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की टीम ने तीन विकेट पर 223 रन बनाए थे। डेवोन कॉन्वे ने 87 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 79 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 146 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए गेंद के साथ दीपक चाहर ने तीन विकेट लिए। मथीशा पाथिराना और महेश तीक्ष्णा ने दो-दो विकेट लिए। कप्तान वॉर्नर ने 86 रन बनाए।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

ये भी पढ़े – सचिवालय

CSK सुपर किंग ने हासिल किये इतने अंक

आपको बताते चले कि इस जीत के साथ ही चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। CSK ने लीग स्टेज में 17 अंक हासिल किए हैं। अब यह टीम दूसरे या तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में अगला मैच खेलेगी। अब चेन्नई के खिलाड़ी दुआ करेंगे कि लखनऊ अपना आखिरी मैच हार जाए। इस स्थिति में चेन्नई दूसरे स्थान पर रहकर पहला क्वालिफायर खेलेगी और इस टीम को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे।

Read More : Viral Video: लड़की ने किया Belly Dance, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

CSK टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल

हालाँकि हैट्रिक गेंद पर हुई एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| चेन्नई टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने अपील किया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखाई दिए| धोनी ने रिव्यु ले लिया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि गेंद लेग स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

Leave a Comment