Dance Video:कई डांसरों ने किया कमरतोड़ डांस युवाओं के छूटे पसीने ,देखें वीडियो

Dance Video: हरियाणवी डांसर का नाम है मोनिका चौधरी. खास बात ये है Dance Video मोनिका, सपना चौधरी के साथ भी एक बार डांस परफॉर्मेंस दे…

Dance Video: हरियाणवी डांसर का नाम है मोनिका चौधरी. खास बात ये है

Dance Video मोनिका, सपना चौधरी के साथ भी एक बार डांस परफॉर्मेंस दे चुकी हैं. सपना और मोनिका के डांस की ये जुगलबंदी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. दोनों के बीच धमाकेदार कॉम्पिटीशन देखने को मिला था.

इस वीडियो में सपना और ये डांसर हरियाणवी गाने ‘रेट बढ़ गए’ पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. कुछ लोगों को दोनों का डांस खूब पसंद आया वहीं कुछ का कहना है कि इस डांसर ने सपना को भी मात दे दी है. यहां देखें सपना और मोनिका के डांस का धमाकेदार वीडियो.

read more

 

सोशल मीडिया पर देखें तो सपना की ही तरह मोनिका चौधरी के Dance Video ताबड़तोड पसंद किए जा रहे हैं.

कुछ समय पहले यूट्यूब पर मोनिका का और एक डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में मोनिका हरियाणवी गाने ‘जीरो फिगर’ पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. मोनिका को उनके फैंस सपना चौधरी की कॉपी मान रहे हैं. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि मोनिका का ये डांस सपना चौधरी को भी फेल कर सकता है. आगे देखें मोनिका का ये धमाकेदार डांस वीडियो-

 

 

 

मोनिका के कुछ स्टेप सपना चौधरी के Dance Videoकी कॉपी मालूम होते हैं.

वहीं बताया जाता है कि मोनिका डांस के मामले में हरियाणा भर में सपना चौधरी से कुछ कम मशहूर नहीं हैं. हालांकि उन्हें सपना चौधरी की तरह देशभर में शोहरत नहीं मिल सकी है. सपना की ही तरह सलवार सूट में डांस करने वाली मोनिका काफी बोल्ड स्टेप्स करती दिखाई देती हैं. उनका कॉन्फिडेंट किसी सुपरस्टार से कम नहीं है.

 

 

 

Dance Video हरियाणवी डांसर, बिग बॉस की कंटेस्टेंट, बॉलीवुड एक्ट्रेस और अब बीजेपी में शामिल हो चुकीं सपना चौधरी

इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. हाल ही में वो भाजपा की सदस्य बनी हैं. ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर सपना से पूछ रहे हैं कि क्या वो इसके बाद डांस परफॉर्मेंस देना बंद कर देंगी? खैर! इस सवाल का जवाब तो सिर्फ सपना ही दे सकती हैं लेकिन हम आपको एक ऐसी डांसर के बारे में बताने जा रहे हैं जो हरियाणवी डांस में सपना की जगह ले सकती हैं. इस डांसर के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.

Ayushmann’ – The Real Story of Asha’s Greatest Journey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *