संगरूर : आज जगजीत सिंह Dallewal का आमरण अनशन 78वें दिन खनौरी बॉर्डर पर जारी रहा और उनको मेडिकल सहायता भी जारी रही। किसान आंदोलन को 12 फरवरी को एक साल पूरा हो जाएगा। बुधवार को खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत होगी।
खनौरी में Dallewal का अनशन 71वें दिन भी जारी
Dallewal महापंचायत के लिये तैनात किये स्वयंसेवक
इस महापंचायत के लिए पांच सौ वॉलंटियर डयूटी पर तैनात किए गए हैं। इस इस महापंचायत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और अन्य राज्यों से भारी संख्या में किसान खनौरी बार्डर पर पहुंचे गें।इस को लेकर प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किये हैं।
Panchayat on Khanauri border: मीटिंग में एजेंडा तय Dallewal
खनौरी बार्डर पर किसान नेताओं काका सिंह कोटड़ा और लखविंदर सिंह ओलख ने कहा कि आज किसान मोर्चों के तय कार्यक्रम के अनुसार रत्नपुरा बार्डर किसान मोर्चा पर किसान महापंचायत आयोजित हुई जिसमें हजारों किसानों ने भाग लिया। किसान नेताओं ने कहा कि पिछले 1 वर्ष में किसानों ने चिलचिलाती धूप, मूसलाधार बारिश एवम कड़कड़ाती ठंड का सामना किया लेकिन उसके बावजूद आज भी किसानों के हौंसले बुलंद हैं और सरकार अब भी हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही है।