fbpx

निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य

निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य

सहसवान।मुख्य अतिथि रामसहाय बिंद ने कहा निश्चित प्रयास करते रहना है।सफलता की कुंजी है निश्चित प्रयास करते रहने से सफलता एक दिन निश्चित रूप से प्राप्त होती है श्री बिंद सहसवान नाधा रोड पर स्थित सप्तऋषि संविलियन विद्यालय सरसोता धाम मानकपुर में विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओ को वर्ष 2023 24 पुरुस्कार वितरण एवं परीक्षा परिणाम पत्र समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहे उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को कम अंक प्राप्त हुए हैं।

उन्हें हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उन्हें उत्साहित होने के लिए आज से ही प्रयास करते रहना चाहिए क्योंकि प्रयास ही सफलता की कुंजी है इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को अंक पत्र एवं विशिष्ट स्थान रखने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए उन्होंने कहा मुझे गर्व है कि उपरोक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं में प्रमोद इंटर कॉलेज में प्रवेश लेकर परीक्षाओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त करते हुए टॉप 10 की सूची में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं यह विद्यालय के मैनेजमेंट प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों का छात्रों के प्रति शिक्षा के लिए निरंतर प्रयास करते रहना हैं l

समारोह के अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हाफिज इरफान ने भी कहा विद्यालय की कमजोर छात्रों को अपने प्रतिभाशाली साथी छात्रों से सबक लेते हुए उनसे अधिक प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए जिससे आगामी वर्ष में वह प्रतिभाशाली छात्र होने का सम्मान प्राप्त कर सकेंl

विद्यालय संरक्षक युवा नेता जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र यादव व संस्था के चेयरमैन शिवराज सिंह एडवोकेट ने अतिथियों को शाल ओढ़ाकर व मालाएं पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
अति विशिष्ट अतिथि हाफिज इरफान साहब ने बच्चों से साक्षात्कार उपरांत बच्चों व अभिभावकों तथा प्रबंधन तंत्र को बधाई देते हुए विद्यालय के अध्यापकों के अध्यापन कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रबंधक चंद्रकेश यादव गुरु जी से आग्रह किया की विद्यालय के उच्ची करण के लिए ठोस और मजबूत कदम उठाएं हम जैसे समाज के सेवक और शिक्षा के सिपाही हर संभव आपका साथ देने को तैयार हैं।
विद्यालय में प्रथम स्थान कुमारी मोहिनी शाक्य,द्वितीय मोहित कुमार,तृतीय कुमारी खुशवू शाक्य, चतुर्थ दुष्यंत तथा पंचम स्थान कुमारी राखी रहे एवं कक्षा टॉपर्स को मेडल,गिफ्ट तथा नकद पुरुस्कार राशि विजेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य की और से दी गई।
समारोह में शिक्षक नीरेश कुमार,श्रीमती कुसुम लता,शाफिया सैफी, छाया शर्मा, आफ़रीन सैफी कु. प्रियंका सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे,l
अंत मे स्कूल के प्रधानाचार्य मेघवृत आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment