Kairana। Kairana नगर के कांधला मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर युवक के साथ सिपाही द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने ओर एनकाउंटर की धमकी देने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। बताया गया कि 21 नवंबर को मारपीट के मामले में दर्ज रिपोर्ट के बाद अगले दिन सिपाही आरोपित को लेने गया था। इस दौरान विवाद हो गया था। एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ था, जिसमें कस्बे के कांधला मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर एक पुलिसकर्मी युवक को एनकाउंटर करके जेल भेजने की धमकी देता हुआ सुनाई दे रहा था। प्रसारित वीडियो में नजर आ रहा पुलिसकर्मी कस्बे की इमाम गेट चौकी पर तैनात बताया गया था।