fbpx

Congress Working Committee: महाराष्ट्र हार के बाद कांग्रेस में हंगामा, संगठन में बदलाव की मांग!

Congress Working Committee: विधानसभा चुनाव में लगे झटकों के बाद बुलाई गई कांग्रेस वर्किंग कमिटी में संगठन को लेकर मंथन हुआ साथ ही चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए. पार्टी ने ईवीएम समेत पूरी चुनावी प्रक्रिया को लेकर उठ रहे सवालों पर देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया.

 

 

इसके अलावा संगठन में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही गई. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से जवाबदेही के मद्देनजर चाबुक चलाने तक को कह दिया.

 

 

सूत्रों के मुताबिक बैठक में राहुल गांधी ने नेताओं से हौसला ना खोने की अपील की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि केवल ईवीएम सवालों के घेरे में नहीं है, पूरी चुनावी व्यवस्था शक के दायरे में है और चुनाव आयोग निष्पक्ष भूमिका नहीं निभा रहा है.

 

 

सीडब्लूसी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुटबाजी और अनुशासन को लेकर नसीहत दी. मल्लिकार्जुन खरगे ने कठोर फैसले लेने और संगठन में बदलाव की बातें की. बैठक में एक दिलचस्प वाक्या तब हुआ जब चुनावी जवाबदेही और संगठन के फैसलों में होने वाली देरी का जिक्र करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि व्यवस्था ठीक करने के लिए मुझे चाबुक चलाना पड़ेगा. समर्थन के अंदाज में राहुल गांधी तुरंत बोले, खरगे जी चाबुक चलाइए!

 

 

 

वहीं, सीडब्लूसी के प्रस्ताव में कांग्रेस ने चुनाव आयोग को तो घेरा लेकिन ईवीएम बनाम बैलेट को लेकर साफ राय जाहिर नहीं की. जबकि कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा था कि हमें बैलेट से चुनाव चाहिए. बैठक में प्रियंका गांधी ने भी कहा कि ईवीएम या बैलेट को लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट होना चाहिए. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पार्टी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

 

 

 

 

Leave a Comment