अमृतसर – गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर की तरफ से पंजाब कला परिषद, चंडीगढ़ एवं भाषा विभाग पंजाब, पटियाला के सहयोग से आज गोल्डन जुबली कन्वेंशन सेंटर (जीएनडीयू) में सुरजीत पातर यादगारी समारोह करवाया गया। समारोह में CM Mann ने कहा कि पातर साहिब की मौत मेरे लिए बहुत हैरानीजनक थी। मान ने ऐलान किया कि अमृतसर की जीएनडीयू यूनिवर्सिटी में हम सुरजीत पातर एथिकल एआई नाम से सेंटर बनाएंगे। सेंटर में हर अच्छी से अच्छी सुविधा दी जाएगी। ये हमारी सरकार का फर्ज है। पातर साहिब ने पंजाबी बोली के लिए अहम योगदान है। साथ ही भविष्य में हम सुरजीत पातर यादगार अवॉर्ड भी दिया जाएगा।
CM Mann ने बुढ़लाडा के सिविल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
CM Mann ने लोगों को सुरजीत पातर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सुरजीत पातर ने पंजाबी कविता को नया रूप दिया है और उनकी कविताओं का कई भाषाओं में अनुवाद भी हुआ है। इस दौरान सीएम मान ने कवि सुरजीत सिंह पातर के नाम पर जीएनडीयू यूनिवर्सिटी में सेंटर बनाने का ऐलान किया है। इस सेंटर का नाम सुरजीत पातर एथिकल एआई होगा। इसके साथ ही आने वाले समय में सुरजीत पातर यादगार अवार्ड नए शायरों को दिया जाएगा।