cinema मशहूर लेखक, निर्देशक अल्ताफ दादासाहेब शेख की बहुप्रतीक्षित फिल्म “कर्मयोगी आबासाहेब” के शूटिंग की भव्य शुरूआत।
cinema गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
वेडा बीएफ, बेतुका, कम ऑन विष्णु, ब्रेक डाउन, धारावी कट्टा जैसी अनोखी फिल्मों के लेखक तथा निर्देशक अल्ताफ दादासाहेब शेख ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “कर्मयोगी आबासाहेब” के शूटिंग की शुरूआत की है। यह फिल्म सोलापुर के सांगोला तहसील के रहनेवाले सम्माननीय भाई आबासाहेब उर्फ गणपतराव देशमुख की जीवनी पर बनाई जा रही है, जो न केवल महाराष्ट्र में बल्कि पूरे भारत में ग्यारह बार विधायक और दो बार कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रसिद्ध हैं।
cinema इस मौके पर
सांगोला में एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के करकमलों द्वारा फिल्म के पोस्टर लॉन्च का भव्य समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, आबासाहब की धर्मपत्नी श्रीमती रतनबाई देशमुख, महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री विजयसिंह मोहिते पाटिल, पूर्व विधान परिषद अध्यक्ष रामराजे निंबालकर, सांसद रणजीतसिंह निंबालकर, सांसद संजय पाटिल, विधायक शाहजी पाटिल, बबनराव शिंदे, रणजीतसिंह मोहिते पाटिल, संजय शिंदे, यशवन्त माने, समाधान अवताडे, राम सातपुते, सचिन कल्याणशेट्टी, राजेंद्र राऊत,
cinema पूर्व विधायक प्रशांत परिचारक, भाजपा जिला अध्यक्ष चेतन सिंह केदार-सावंत,
पूर्व विधायक दीपक सालुंखे पाटिल, पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मणराव ढोबले, डॉ. बाबासाहेब देशमुख, शाहजी पवार, पूर्व मंत्री महादेव जानकर, पूर्व मंत्री राम शिंदे,प्रो.शिवाजीराव कलुंगे, बालाराम पाटिल, वैभव नायकवाड़ी, पुलिस अधीक्षक शिरीष सरदेशपांडे मंच पर विराजमान थे। साथ ही फिल्म के निर्माता बालासाहेब एरंडे और मारुति बनकर, निर्देशक और स्टार कास्ट, विशेष सहयोगी उल्हास धायगुडे पाटिल, कैमरामैन, आर्ट और कॉस्ट्यूम विभाग के सभी सहयोगी, जिले के कई राजनीतिक दलों के नेता, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में प्रस्ताविक सांगोला तालुका शेतकरी शिक्षण प्रसारक मंडल के सचिव विट्ठल शिंदे ने किया। शेकाप के डॉ. अनिकेत देशमुख ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
cinema इस बहुचर्चित फिल्म में अनिकेत विश्वास राव मुख्य किरदार निभा रहे हैं,
तथा सह-कलाकार हर्षद जोशी हैं। इसके साथ हीं वरिष्ठ अभिनेता प्रदीप वेलनकर, विजय पाटकर भी अपनी भूमिका निभाएंगे। अन्य किरदारों में अभिनेत्री देविका दप्तरदार, अभिनेत्री निकिता सुखदेव, सैराट फिल्म फेम अरबाज शेख, तानाजी गुलगुंडे, अहमद देशमुख, सुरेश विश्वकर्मा, अनिल नगरकर, वृंदा बाल अपना हुनर दिखाएंगे। फिल्म को संगीत मशहूर संगीतकार अवधूत गुप्ते ने दिया है। वहीं फिल्म के गाने मशहूर बॉलीवुड सिंगर कुणाल गांजावाला और मनीष रांजने ने गाए हैं।
cinema कार्यकारी निर्माता के रूप में अमजदखान शेख हैं,
फोटोग्राफर कुमार डोंगरे, स्टिल फोटोग्राफर राजेंद्र कोरे, कॉस्ट्यूम डिजाइनर संगीता चौरे, पूर्णिमा मराठे हैं। इस फिल्म का प्रोडक्शन बालासाहेब एरंडे (मालिक), मारुति बनकर (आबा), मायाक्का माऊली फिल्म प्रोडक्शन और मुंबई क्रिएशन एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। सांगोला तहसील के सभी निवासियों और आबासाहेब के प्रशंसकों से विशेष सहयोग मिला है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com