बिल्सी में झोलाछाप के इंजेक्शन लगाते ही बालक की मौत..परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर
बिल्सी।थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर कूबरी में शुक्रवार की रात 11 वर्षीय बालक की झोलाछाप से इलाज कराने के दौरान मौत हो गई। परिवार के लोगों ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
क्षेत्र के गांव फतेहपुर कूबरी में निवासी रूप सिंह का 11 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार को दो दिन पहले बृहस्पतिवार को बुखार आया था। परिवार के लोगों ने उसका इलाज गांव के ही एक झोलाछाप के क्लीनिक पर कराया।वहां उसे दवा दी गई। बुखार न उतरने पर उसे इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद उसकी हालत अधिक बिगड़ गई,कुछ देर बाद बालक की मौत हो गई। बालक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शनिवार की सुबह बालक का शव थाने पर लेकर आ गए और गलत दवा व इंजेक्शन देने का आरोप लगाते हुए झोलाछाप की शिकायत पुलिस से की। कोतवाल विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।समर इंडिया..