Tesla भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कारें, दिल्ली-मुंबई में खुलेंगे शो-रूम

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है। यही कारण है कि Tesla पिछले 3 साल से भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारें बेचने को बेताब है, लेकिन 100 फीसदी आयात शुल्क के चलते वह एंट्री नहीं कर पा रही थी। पिछले दिनों वाशिंगटन डीसी में PM मोदी और एलन मस्क की मुलाकात में टैरिफ कम करने पर सहमति बनी है। जिसके बाद टेस्ला ने दिल्ली-मुंबई में शो रूम खोलने की तैयारी तेज कर दी है।

Elon Musk ने 182 करोड़ रुपए की फंडिंग रोकी, भारत में सियासत शुरू

Tesla दिल्ली-मुंबई में टेस्ला की जमीन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के पास एरोसिटी क्षेत्र में शोरूम के लिए लीज पर जमीन ली है। इस इलाके में होटल, खुदरा दुकानें और ग्लोबल कॉर्पोरेशन के कार्यालय हैं।
इसी तरह कंपनी ने मुंबई में हवाई अड्डे के पास बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के व्यापार और खुदरा केंद्र में जगह चुनी है। दोनों जमीनें 5,000 वर्ग फीट के करीब हैं।

Tesla 13 पदों के लिए विज्ञापन निकाला

शोरूम का उद्धाटन कब तक होगा, इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिली, लेकिन Tesla की योजना भारत में इम्पोर्टेड इलेक्ट्रिक कारें बेचने की है। शो-रूम का संचालन संभवत: टेस्ला द्वारा ही किया जाएगा। क्योंकि पिछले दिनों कंपनी ने भारत के लिए 13 पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इनमें स्टोर और कस्टमर रिलेशन से जुड़े कुछ पद शामिल हैं।
आयात शुल्क में मिल सकती है छूट
भारत में विदेशी कारों पर 100 फीसदी आयात शुल्क निर्धारित है। जो टेस्ला की एंट्री में सबसे बड़ी बाधा है, लेकिन अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद जिस तरीके से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परस्पर टैरिफ नीति पर जोर दे रहे हैं, उससे आयात शुल्क में बदलाव संभव है। पीएम मोदी के US यात्रा के दौरान भी इस मुद्दे पर बात हुई है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भी पीएम से लंबी चर्चा की थी।

Leave a Comment