Chhattisgarh में इनामी नक्सली समेत 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Chhattisgarh के सुकमा जिले में दो लाख रूपए की इनामी महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Chhattisgarh में मुठभेड़, 30 नक्सली ढेर

Chhattisgarh पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चार नक्सलियों कलमू आयते (35), नुप्पो रघु (27), मड़कम कोना (22) और सोड़ी लच्छा (27) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बताया कि नक्सली कलमू आयते क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की अध्यक्ष है तथा उसके सिर पर दो लाख रुपए का इनाम है।

Chhattisgarh आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार कीनक्सलवाद उन्मूलन और पुनर्वास नीति के तहत सहायता दी जाएगी

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवाद उन्मूलन और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा और उनके षोषण से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार कीनक्सलवाद उन्मूलन और पुनर्वास नीति के तहत सहायता दी जाएगी।

Leave a Comment