Career:12वीं में अगर आपके आये है कम नंबर तो इन ऑप्शन से बनाये Career

Photo of author

By Shabab Aalam

Career:12वीं में अगर आपके आये है कम नंबर तो इन ऑप्शन से बनाये Career

Shabab Aalam

Career

Career : अगर आपने 12वीं पास कर ली है और अपने Career को बनाने की सोच रहे है बोर्ड में कुछ छात्रों के बहुत अच्छे नंबर आए हैं तो कुछ के थोड़ा कम अंक मिले हैं। जिन छात्रों को थोड़ा कम अंक मिले हैं, वे थोड़ा परेशान हैं कि वे करियर किस क्षेत्र में बनाए ऐसे छात्रों को लिए हम यहां पर 5 ऐसे ऑप्शन बता रहे हैं जिसकी मदद से वे शानदार करियर बना सकते हैं

 

बना सकते है फैशन डिजाइनिंग में Career

आपको बताते चले कि 12वीं में कम अंक पाने वाले छात्र फैशन डिजाइनिंग में Career बना सकते हैं। आद के दौर में इस कोर्स को करने वाले छात्रों की बहुत ज्यादा डिमांड है। ऐसे में छात्र फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किसी भी यूनिवर्सिटी या फिर इंस्टीट्यूट से कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र NIFT से भी यह कोर्स कर सकते हैं। कोर्स करने के बाद छात्रों का आसानी से प्लेसमेंट भी हो जाता है।

 

Career

 

बना सकते है तो ​फोटोग्राफी​ में Career

अगर आपके भी 12वीं में कम अंक हैं और फोटोग्राफी में इंटरेस्ट है तो छात्र फोटोग्राफी या फिर सिनेमाटोग्राफी का कोर्स करके करियर बना सकते हैं। कोर्स करने के बाद छात्र वीडियोग्राफी, मॉडल फोटो शूट, एड शूट आदि के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

 

Career

 

ये भी पढ़े – सचिवालय

​स्पोर्ट्स में बनाये Career

जी हाँ अगर आप किसी भी स्पोर्ट्स में अच्छे हैं तो स्पोर्ट्स में भी करियर बना सकते हैं। इसके लिए आप बीपीएड, एमपीएड का कोर्स भी कर सकते हैं। बहुत से अभ्यर्थियों को इसी कोटे के आधार पर सरकारी नौकरी भी आसानी से मिल जाती है।

Career

 

Read More : Viral Video: लड़की ने किया Belly Dance, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Leave a comment

साइन केयर प्रोडक्शन बैनर तले हिंदी सिनेमा स्कोप फिल्म 2019 जस्ट लाइफ का मुहूर्त मौरिसस कलाकारों के साथ शुगर (Diabetes) कंट्रोल कैसे करें ? यह अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा तथा श्री देवी से कम नहीं है मोटी तोंद कम कैसें करें ? 10 उपाय ! How to reduce fat belly?