अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

BSNL Plan 2026-BSNL का तगड़ा ऑफर, ढेर सारे OTT बेनेफिट वाला प्लान हुआ बेहद सस्ता

On: January 14, 2026 8:33 PM
Follow Us:
BSNL Recharge plan 2026
---Advertisement---

BSNL Plan 2026 : सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटे़ड) ने मकर संक्रांति के मौके पर अपने यूजर्स को खुश होने का मौका दे दिया है। बीएसएनएल ने अपने सुपरस्टार प्रीमियम वाई-फाई प्लान (BSNL SuperStar Premium WiFi Plan) के दाम कम कर दिए हैं और इस पर कंपनी 20 परसेंट डिस्काउंट दे रही है। इस फेस्टिव सीजन में बीएसएनएल के स्पेशल ऑफर के जरिए 999 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान आपको केवल 799 रुपये में मिलेगा और ये प्लान 12 महीनों यानी एक साल के लिए है।

जानिए क्या है बीएसएनएल का ऑफर
बीएसएनएल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके लेकर जानकारी दी है जिसमें कंपनी ने बताया है कि ग्राहक सुपरस्टार प्रीमियम वाई-फाई प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं और 12 महीनों का एडवांस पेमेंट अगर आप करते हैं तो मंथली ये वाई-फाई प्लान आपको 799 रुपये में मिल सकता है जिसमें 200 Mbps अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट मिलेगा और इसमें 5000 जीबी डेटा हर महीने मिलने वाला है। पहले ये ब्रॉडबैंड प्लान आपको 999 रुपये में मिल रहा था और अब इस पर 20 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है।

क्या हैं इस प्लान की डिटेल्स
इस प्लान के लिए यूजर्स को 1500 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा कराना होगा जो कि रिफंडेबल होता है और मंथली रेंटल बिलिंग अमांट जो पहले 999 रुपये था वो अब 799 रुपये हो गया है बशर्ते आप एकमुश्त 12 महीने का पेमेंट एडवांस में कर दें। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है। इस प्लान में आपको बड़े यूज के लिए 200MBPS की स्पीड से 5000 जीबी का डेटा मिलता है जो कि (portal2.bsnl.in) के मुताबिक जानकारी मिली है। अगर आप सारा हाई स्पीड डेटा कंज्यूम कर लेते हैं तो इसके बाद आपको 10एमबीपीएस की स्पीड पर इस ब्रॉडबैंड प्लान में डेटा मिल सकता है। इस प्लान के साथ आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स का फायदा मिलता है।

OTT बेनेफिट्स हैं दमदार
इस प्लान के साथ आपको ढेरों ओटीटी ऐप्स का बेनेफिट मिलता है जिसमें जियो सिनेमा/हॉटस्टार, सोनी लिव, Zee5, लायंसगेट, YuppTV, शेमारूमी, एपिकऑन और हंगामा का सब्सक्रिप्शन मिलता है और इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है।

कैसे ले सकते हैं इस ऑफर का फायदा
जो यूजर्स इस प्लान का फायदा लेना चाहते हैं वो WhatsApp नंबर 1800 4444 पर जाकर HI लिखें और ये ऑफर ले सकते हैं। बीएसएनएल का ये कम दामों वाला ऑफर 14 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक के लिए आपको मिल रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!