BJP Rajya Sabha List: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की ,सूची जारी कर दी है। किरण चौधरी, रवनीत सिंह बिट्टू को भाजपा ने राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है।
BJP Rajya Sabha List पार्टी ने कुल नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
राज्य उम्मीदवार
असम मिशन रंजन दास
असम रामेश्वर तेली
बिहार मनन कुमार मिश्र
हरियाणा किरण चौधरी
मध्य प्रदेश जॉर्ज कुरियन
महाराष्ट्र धैर्यशील पाटिल
ओडिशा ममता मोहंता
राजस्थान रवनीत सिंह बिट्टू
त्रिपुरा राजीब भट्टाचार्य
BJP Rajya Sabha List 21 अगस्त को नामांकन का अंतिम दिन
नौ राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों के लिए 3 सितंबर को उपचुनाव होना है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा सांसद के तौर पर निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो गई थीं। वहीं बाद में राज्यसभा के दो सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था।
जिन नौ राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों के उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किया गया है उनमें सात सीटें भाजपा, दो कांग्रेस और एक-एक राष्ट्रीय जनता दल (राजद), बीआरएस और बीजद के पास थीं। कांग्रेस और राजद दोनों ही विपक्षी गठजोड़ के प्रमुख घटक हैं। वहीं बीआरएस और बीजद अभी किसी भी गठजोड़ में शामिल नहीं हैं