Bhojpuri Moviesगिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
अगले साल जनवरी में खेसारी लाल यादव की एक बहुत ही बड़ी हार्डकोर एक्शन पैक फ़िल्म डंश का फिल्मांकन होना है, इस फ़िल्म के लिए कास्टिंग का दौर अभी जारी है और इसी कड़ी में फ़िल्म के ग्रे शेड्स के लिए मशहूर अभिनेता शाहवर अली को कास्ट किया गया है । शाहवर अली हिंदी सहित दक्षिण भारत की कई जानी मानी फिल्मों में बड़े कैरेक्टर निभा चुके हैं और फ़िल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम हैं ।
Bhojpuri Movies मूलरूप से भोपाल मध्यप्रदेश के रहने वाले शाहवर अली फिल्मों में खलनायक का किरदार ही निभाते आये हैं ।
और इस फ़िल्म डंस में भी उन्हें ऐसा ही किरदार ऑफर किया गया है । उनकी कास्टिंग को लेकर निर्माता सुधीर सिंह ने बताया कि वे अपने फ़िल्म डंस में खेसारी लाल यादव के सामने एक मजबूत शख्सियत को खड़ा करना चाहते थे जो बेहतरीन स्क्रीन प्रेजेंस के साथ साथ हार्डकोर एक्शन में भी महारत रखता हो , तो उनके नज़र में शाहवर अली का चेहरा दिखाई दिया । शाहवर अली भोजपुरी फिल्मों में पहली बार अभिनय करते हुए दिखाई देंगे । सुधीर सिंह ने बताया कि एक्शन फिल्म बनाने के समय फ़िल्म के हर पहलू पर ध्यान देना पड़ता है और इस बात का हम बखूबी ध्यान रख रहे हैं ।
Bhojpuri Movies अपनी कास्टिंग को लेकर शाहवर अली ने बताया कि उन्होंने तो अनेक भाषाओं की फिल्मों में काफी दमदार रोल प्ले किया है
लेकिन आजतक उन्होने Bhojpuri Movies नहीं किया था, इस इंडस्ट्री के बारे में काफी बातें होती हैं लेकिन काम करने का मौका सुधीर सिंह जी की फ़िल्म में खेसारी लाल यादव के साथ मिला है । यह वाक़ई एक नया और रोमांचक अनुभव होगा । हम कोशिश करेंगे कि एक बेहतरीन फ़िल्म बनकर लोगों के सामने आए ।स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता हैं सुधीर सिंह, इस फ़िल्म डंस का निर्देशन करने वाले हैं जाने माने फ़िल्म निर्देशक धीरज ठाकुर ।
Bhojpuri Movies धीरज ठाकुर इसके पहले लगभग 10 फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं
वहीं निर्माता सुधीर सिंह ने इसके पहले दूल्हा मिलल दिलदार सहित कई अन्य फिल्मों का निर्माण किया है । यह जानकारी मुम्बई से फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया ।
Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स
Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स
Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com