Bhabhi Dance Video : भाभियों के नागिन डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनके डांस पर जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। ढोल की थाप पर भाभियों के जबरदस्त डांस ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और लोग उनकी मस्ती और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह वीडियो इंटरनेट पर इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि हर कोई इसे देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा। खास बात यह है कि इस बार भाभियों ने ढोल की थाप पर नागिन डांस करते हुए ऐसा माहौल बनाया है, जिसे देखकर लोग तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ भाभियां ढोल की मस्त थाप पर पूरी तरह नागिन अवतार में आ गई हैं। वह जमीन पर लेट-लेटकर और नागिन की तरह लहराते हुए डांस कर रही हैं। उनका यह जबरदस्त और मनोरंजक डांस हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है। भाभियों की यह मस्ती और आत्मविश्वास सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही है।
Bhabhi Dance Video-लोग सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट कर रहे
भाभियों का यह डांस देखकर लोग सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाभी लोगों ने तो पूरी महफिल लूट ली।” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “हरियाणा की असली लुगाई यही होती हैं।” कुछ लोग यह कहते हुए अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे कि “भाभियों ने ढोल की थाप पर गर्दा उड़ा दिया।”
View this post on Instagram
Desi Bhabhi Dance Video 2024:ये भाभी हरी साड़ी में गजब का डांस कर रही है
Author Profile

Latest entries
gedgetsJuly 12, 2025Infinix Hot 60 5G+ : Redefining Affordable 5G with Style and Performance
automobileJuly 12, 2025Ducati XDiavel: The Fusion of Power, Style, and Italian Heritage
entertainmentJuly 12, 2025Haryanvi Dance Video : गोरी-नागोरी के ठुमकों पर स्टेज हुआ झूम उठा, बरसाए नोटों की बारिश
entertainmentJuly 12, 2025Dance Video : खेसारी लाल और आम्रपाली की जोड़ी ने ‘कोठरिया’ में बढ़ाया प्यार का तापमान, देखिए वीडियो