सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने आकस्मिक चेकिंग के दौरान बदायूं डिपो की एक बस में परिचालक द्वारा बिना टिकट ले जा रही 6 सवारी पकडी,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं: क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली मंडल के निर्देश पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बदायूं अजय कुमार सिंह ने आकस्मिक चेकिंग के दौरान बदायूं चंदौसी मार्ग पर शाम 8:10 पर उन्होंने बदायूं डिपो की चंदौसी जा रही बस संख्या 1356 को अचानक रोककर जब टिकट की जांच की तो बस में 24 यात्री यात्रा कर रहे थे जिसमें 6 यात्रियों पर परिचालक द्वारा टिकट नहीं बनाए गए जबकि उनसे किराए के पैसे वसूल कर लिए गए थे सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने उपरोक्त बस संख्या 1356 के परिचालक के विरुद्ध 6 सवारी डब्लू टी की दर्ज कर मामले की जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली को दे दी इससे पूर्व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बदायूं डिपो की छह अन्य बसों को भी चेक किया गया सभी बसों में यात्री टिकट लेकर यात्रा करते पाए गए।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह की कार्यवाही से राजकीय परिवहन निगम कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Author Profile

Table of Contents

Satya Prakash saini
Latest entries

Leave a Comment