माता ग्राम में किराए पर चलाती है दुकान,

ग्राम का हीं एक युवक कई लोगों के साथ नाबालिक युवती को लाखों रुपए के जेवर नकदी लेकर हुआ फरार,

पीड़ित माता ने कई लोगों के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज,

उपरोक्त युधिष्ठिर एक बार और नाबालिक पुत्री को लेकर हो चुका है फरार,

(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं : जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह जनपद बरेली के थाना आवंला के ग्राम राम नगला निवासी युधिष्ठिर पुत्र जोगराज के ग्राम में ही अपनी परचूनी की दुकान किराए पर चलाती है इसी दौरान उसकी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री को युधिष्ठिर उसका भाई शेर सिंह ग्राम के ही कौशल उर्फ पप्पू पुत्र करण तथा कौशल की पत्नी ममता के सहयोग से रात 9:00 बजे के लगभग घर मे रखी ₹200000 की नगदी जेवर इत्यादि मेरी पुत्री को वहला फुसलाकर ले गया इससे पूर्व भी उपरोक्त युधिष्ठिर उसकी पुत्री को वहला फुसला कर ले जा चुका है। पीड़ित माता के प्रार्थना पत्र पर थाना उझानी पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मामले की अपराध संख्या 180 धारा 137/2 दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है!

Author Profile

Table of Contents

Satya Prakash saini
Latest entries

Leave a Comment