Badaun news :2 लाख रुपए लिए सूदखोरो ने 5 साल में बसूले 8 लाख  फिर भी मकान को नहीं कराया बंधन मुक्त पीड़िता ने तीन सूदखोरो के विरुद्ध लिखाई नामजद रिपोर्ट

2 लाख रुपए लिए सूदखोरो ने 5 साल में बसूले 8 लाख  फिर भी मकान को नहीं कराया बंधन मुक्त पीड़िता ने तीन सूदखोरो के विरुद्ध लिखाई नामजद रिपोर्ट (बदायूं …

Read more

2 लाख रुपए लिए सूदखोरो ने 5 साल में बसूले 8 लाख 

फिर भी मकान को नहीं कराया बंधन मुक्त

पीड़िता ने तीन सूदखोरो के विरुद्ध लिखाई नामजद रिपोर्ट

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जयकिशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं :थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबूलपुर गोटिया निवासिनी रुखसाना बेगम पत्नी मुख्तियार ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने दुर्वेश नदीम अहमद मियां से अपने मकान का एग्रीमेंट करा कर वर्ष 2014 में 2लाख रुपए सूद पर उधार लिए थे मैंने 2019 तक उपरोक्त लोगों को 5 साल में लगभग 8 लाख रुपए दे दिए जब मैंने उनसे अपने मकान को बंधक मुक्त कराए जाने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि मकान बंधक मुक्त हो गया मेरे पता करने पर पता चला कि मकान अभी बंधक मुक्त नहीं हुआ है तो उपरोक्त लोगों से मैंने पुनः मकान को बंधक मुक्त कराए जाने का अनुरोध किया उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर गाली गलौज करते हुए कहा कि अभी हमारा हिसाब हुआ कहां है तेरी तरफ काफी रुपए बकाया है जब तू उसे अदा कर देगी हम तेरा मकान बंधक मुक्त करा देंगे पीड़िता ने पुलिस से धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध पंजीकृत किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने आरोपी दुर्वेश नदीम अहमद मियां के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा 406, 504, 301 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ करदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *