Badaun news बदायूं थाना बिसौली में पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा ने ग्राम कुर्की के उचित दर विक्रेता अजय पाल सिंह पुत्र नाथू सिंह के विरुद्ध जांच के दौरान खाद्यान्न सामग्री कम पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीकृत कराया है l
Badaun news पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पूर्ति निरक्षक शुभा मिश्रा ने बताया
उचित दर विक्रेता अजय पाल सिंह पुत्र नाथू ग्राम कुर्की कि खाद्यान्न दुकान का जब स्टॉक चेक किया गया तो उसमें खाद्यान्न सामग्री कम मात्रा में पाई गई साथ ही उचित दर विक्रेता पर उपभोक्ताओं द्वारा खाद्यान्न सामग्री देने से पूर्व मशीन में अंगूठा लगाए जाने के बाद खाद्यान्न सामग्री कार्ड धारकों को ना वितरित करने की शिकायत पर 53 से ज्यादा कार्ड धारको ने पूर्ति निरीक्षक को अपने बयान दर्ज कराय
अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर
Badaun news साथी जांच के समय पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच में सहयोग न करने दुकान की चाबी न देने जैसे कई साक्ष्य शामिल करते हुए
जिला अधिकारी को सौंप गई रिपोर्ट के बाद उचित दर विक्रेता अजय पाल सिंह के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में अपराध पंजीकृत कराया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है l बाबा साहब ने समाज की दबे कुचले लोगों के उत्थान का जो सपना देखा था उसे केंद्र की सरकार कुचलने पर लगी हुई-श्री शेरवानी