Badaun news :- राजकीय मेडिकल कॉलेज में  ग्राम अंगीकरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ , एमबीबीएस प्रथम वर्ष 2024 के प्रत्येक छात्रो ने पांच-पांच परिवारों को लिया गोद, 

राजकीय मेडिकल कॉलेज में

ग्राम अंगीकरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ ,

एमबीबीएस प्रथम वर्ष 2024 के प्रत्येक छात्रो ने पांच-पांच परिवारों को लिया गोद,

छात्रों ने चिन्हित परिवारो के घर पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी की हासिल,

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जयकिशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं। राजकीय मेडिकल कॉलेज, के प्रधानाचार्य डा. अरूण कुमार के दिशा-निर्देशन में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा ग्राम शेखूपुर, ब्लॉक उझानी में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) के मानकों के अनुरूप “ग्राम अंगीकरण कार्यक्रम” का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान कुँवर सेन ने सभी अतिथियों एवं मेडिकल टीम का स्वागत किया।

प्रधानाचार्य डा. अरूण कुमार ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना तथा डॉक्टर-मरीज अनुपात को सुधारना है।

उन्होंने बताया कि एमबीबीएस छात्र-छात्राएं गांव के घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे, बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव संबंधी जानकारी देंगे, विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे।

कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डा. अर्शिया मसूद सिद्दीकी ने मीडिया एवं ग्रामीणों को ग्राम अंगीकरण कार्यक्रम के महत्व एवं उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

परिवार अंगीकरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, डा. अतुल कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और गांववालों को इस पहल के लाभों से अवगत कराया।

एमबीबीएस प्रथम वर्ष 2024 के प्रत्येक छात्र-छात्रा ने पांच-पांच परिवारों को गोद लिया और उनसे भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस पहल से गांववासियों एवं विद्यार्थियों में उत्साह का संचार हुआ।

कार्यक्रम में डा. रश्मि सिंह, डा. रितुज अग्रवाल, डा. मुकत्याज हुसैन, डा. शिवम कामठान, डा. निशान्त सिंह, डा. पारूल सक्सेना, डा. आदित्य शर्मा, डा. अतुल कुमार, डा. सैयद सैफी अहमद, जूनियर रेजीडेंट डा. रतिका टंडन, डा. कुलदीप वर्मा, डा. मो. अजाज सहित अन्य चिकित्सक एवं एमबीबीएस छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment